Home क्रिकेट ‘जिंदगी जरूरी है पैसे नहीं…’ IPL 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को...

‘जिंदगी जरूरी है पैसे नहीं…’ IPL 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भारत आने से रोक रहे मिचेल जॉनसन, दे दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की आईपीएल 2025 में वापस लौटने पर सस्पेंस बना हुआ है अब इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खूंखार गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने बड़ा बयान दिया है।

Mitchell Johnson

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के कारण आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट को बीच में रोक दिया गया था। आईपीएल 2025 के एक हफ्ते के रद्द होने के बाद सभी विदेशी खिलाड़ी वापस लौट गए थे। अब आईपीएल दोबारा शुरू होने वाला है जिसके लिए सभी खिलाड़ी फिर से वापस आ रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की आईपीएल 2025 में वापस लौटने पर सस्पेंस बना हुआ है अब इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खूंखार गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने बड़ा बयान दिया है।

आईपीएल को लेकर जॉनसन का बयान

आईपीएल 2025 की टूर्नामेंट को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर मिचेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बड़ी सलाह देते हुए कहा “जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों को अपने फैसले लेने के लिए सशक्त किया है। उनके ऊपर विकल्पों का बोझ भारी हो सकता है। न खेलने का विकल्प चुनने से निराशा या यहां तक कि भविष्य में पेशेवर और वित्तीय परिणाम भी हो सकते हैं, लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता देना सबसे पहले है। अगर मुझे भारत वापस जाने और टूर्नामेंट खत्म करने के बारे में फैसला करना होता, तो यह एक आसान निर्णय होता। मेरी तरफ से यह ‘ना’ है। जान और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण चीज है, न कि पैसे के चेक।”

ऑस्ट्रेलिया को खेलना है फाइनल

आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट का फाइनल मैच नए शेड्यूल के अनुसार 4 जून को खेला जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 7 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के कारण 27 मई से पहले अपने खिलाड़ियों को वापस लौटने का आदेश दिया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों पर ये फैसला छोड़ दिया है।

Read More-विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से क्यों लिया संन्यास? रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

Exit mobile version