Ravi Shastri on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रवि शास्त्री का बॉन्ड काफी अच्छा रहा है क्योंकि विराट कोहली जब टीम इंडिया के कप्तान थे उस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री थे। विराट कोहली ने 36 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। विराट कोहली के संन्यास के फैसले पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपना रिएक्शन दिया है और चौंकाने वाला खुलासा किया है।
विराट के रिटायरमेंट पर क्या बोले शास्त्री?
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने विराट कोहली के रिटायरमेंट के फैसले पर इंटरव्यू में बात करते हुए कहा “विराट ने मुझसे कहा- ‘मुझे कोई पछतावा नहीं है।’ मैंने उनसे एक-दो निजी सवाल पूछे और इसका उन्होंने सीधा जवाब दिया कि मेरे मन में कोई भी संदेह नहीं है। इससे मुझे लगा कि यही सही समय है। विराट के दिमाग ने उनके शरीर को बता दिया है कि अब यहां से जाने का यही सही समय है। अगर वह कुछ करने का फैसला करता है, तो वह अपना 100 फीसदी देता है, जिसकी बराबरी किसी भी बल्लेबाज या गेंदबाज के लिए करना आसान नहीं होगा।”
रवि शास्त्री ने की कोहली की तारीफ
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा “खिलाड़ी मैच में अपना काम करते हैं और फिर आराम से बैठ जाते हैं। लेकिन विराट कोहली जब टीम के साथ मैदान पर आते हैं तो वो चाहते हैं कि वो ही सभी विकेट ले लें, वो ही सभी कैच भी लें। वहीं वो मैदान पर सभी निर्णय भी लेना चाहते हैं। इन सब बातों के बाद भी मुझे लगता है कि अगर वो आराम नहीं करता है और इस बात के बारे में नहीं सोचता है कि उसे किस फॉर्मेट में कितना खेलना चाहिए, तो उसे थकान जरूर होगी।” विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले में भारतीय फैंस को हैरान कर दिया था।