WTC Point Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023- 25 के चक्र में सभी टीम टेस्ट मुकाबले खेल रही हैं। अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा फाइनल मुकाबले के लिए सभी टीमों के बीच रेस लगी हुई है भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया को काफी नुकसान हुआ है जिसके बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
प्वाइंट टेबल मैच क्या है टीम इंडिया का हाल?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023- 25 के चक्र में भारतीय क्रिकेट टीम की यह तीसरी हार हुई है। क्योंकि इससे पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ टीम इंडिया को तीसरी हार मिली है जिसके बाद भारतीय टीम का जीत का प्रतिशत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में कम हो गया है। हालांकि अभी भी टीम इंडिया 68.06 PCT के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले नंबर पर बनी हुई है।
New Zealand’s win in first #INDvNZ Test shakes up the #WTC25 standings 👀
More ➡️ https://t.co/aGNt1GAOJA pic.twitter.com/FmuwwDwTyZ
— ICC (@ICC) October 20, 2024
चौथे नंबर पर पहुंची न्यूजीलैंड टीम
भारत के बाद शब्द टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम का जीत प्रतिशत 62.50 है। इसके बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम का नाम आता है। क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट टीम के पास 55.56 पीसीटी है। फिर चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम पहुंच गई है क्योंकि न्यूजीलैंड टीम के पास 44.44 पीसीटी मौजूद है।