Home एस्ट्रो अक्षय तृतीया पर कर लें ये उपाय, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी, मिलेगा...

अक्षय तृतीया पर कर लें ये उपाय, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी, मिलेगा पापों से छुटकारा

मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं। अक्षय तृतीया के दिन इन उपायों को करने से आपके जीवन से सभी कष्ट चले जाते हैं और पैसों की तंगी से भी छुटकारा मिल जाता है।

Akshaya Tritya

Akshaya Tritya upay: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है। अक्षय तृतीया का पर्व बहुत ही विशेष माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन से ही केदारनाथ के कपाट खुल जाते हैं। इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं। अक्षय तृतीया के दिन इन उपायों को करने से आपके जीवन से सभी कष्ट चले जाते हैं और पैसों की तंगी से भी छुटकारा मिल जाता है।

अक्षय तृतीया के उपाय

-कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन घर में गणेश जी की प्रतिमा घर पर लाना शुभ माना गया है। इस उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी संकट दूर हो जाएंगे।

-इस दिन आभूषण खरीदना भी शुभ माना गया है अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो आप जौं खरीद ले वह भी शुभ माना जाता है।

-अगर आप दांपत्य जीवन में परेशानी का सामना कर रहे हैं तो अक्षत तृतीया के दिन देवी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएगी।

-अक्षय तृतीया पर घर की पूरी तरह से साफ सफाई कर लेनी चाहिए। साथ ही वास्तु दोष दूर करने के लिए इस दिन घर की अलमारी को दक्षिण दिशा में रखें इससे धन की वृद्धि होगी।

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News India इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Read More-6 अप्रैल को नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे शनि देव, इन राशि वालों की होगी बल्ले- बल्ले

Exit mobile version