Home राजनीति आतिशी ने CM पद से दिया इस्तीफा, इस दिन होगा दिल्ली के...

आतिशी ने CM पद से दिया इस्तीफा, इस दिन होगा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का ऐलान

शनिवार को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी को 48 और आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं। बीजेपी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

atishi

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस्तीफा दे दिया है।जानकारी के मुताबिक वह करीब 11 बजे राजभवन पहुंची थीं. उन्होंने उपराज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसी के साथ एलजी ने पिछली विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी है। शनिवार को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी को 48 और आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं। बीजेपी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

इस दिन होगा नए मुख्यमंत्री का ऐलान

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला तब होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे से लौट आएंगे पीएम मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका दौरे पर रहेगें। पीएम मोदी 14 फरवरी को फ्रांस और अमेरिका दौरे से वापस इंडिया लौटेंगे। जिसके बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा। वही आपको बता दे आज जेपी नड्डा और अमित शाह के बीच बैठक हुई है।

केजरीवाल को हराने के बाद प्रवेश वर्मा ने बांटी मिठाई

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में अपने आवास के बाहर लोगों के बीच मिठाई बांटी। प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया है। इसी सीट पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित को भी मात दी है।

Read More-सज धज कर पति के साथ ननद की शादी में पहुंची सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल ने निभाया भाई का फर्ज

Exit mobile version