CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे थे। जहां से उनका एक प्यारा सा वीडियो आया है जिसमें वह छोटे बच्चों को पुचकारते और स्नेह लूटाते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम योगी ने अपनी भतीजी की शादी में पहुंच कर सारी रस्में में भी निभाई हैं।
बच्चों को पानी पिलाते दिखे सीएम योगी
सीएम योगी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सीएम योगी छोटी बच्ची के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। रविवार को लखनऊ रवाना होने से पहले नातिन अविका को दुलारा, उसे पानी पिलाया।इसका वीडियो में भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा कि योगी कुर्सी पर बैठी छोटी बच्ची को बोतल से पानी पिला रहे हैं। दुलारते हुए उससे बातें कर रहे हैं। बच्ची के साथ एक छोटा लड़का भी है। सीएम बच्चे से कह रहे हैं कि उसे मत छेड़ो, पानी पीने दो।फिर बच्ची से कहते हैं- पानी की बोतल अब बंद कर दो, बाद में पीना। क्या तुमने कुछ खाया? बच्ची ने हां में जवाब दिया। इस पर सीएम ने पूछा- कितना खाया? बच्ची जब पानी की बोतल नहीं बंद कर पाती तो सीएम खुद बंद करते हैं।
भतीजी की शादी में निभाई सारी रस्में
यूपी के सीएम योगी 3 दिनों तक उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पंचूर में रहे। भतीजी अर्चना की शादी शामिल हुए। सारी रस्में निभाईं। अपने बचपन के स्कूल गए। गांव की गलियों में भी घूमे। सीएम योगी की भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे थे।
Read More-आतिशी ने CM पद से दिया इस्तीफा, इस दिन होगा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का ऐलान