Home खेल महाकुंभ पहुंचे ICC चेयरमैन जय शाह, प्रयागराज में फैमिली के साथ दिखे...

महाकुंभ पहुंचे ICC चेयरमैन जय शाह, प्रयागराज में फैमिली के साथ दिखे पूर्व BCCI अध्यक्ष

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा आईसीसी अध्यक्ष जय शाह भी प्रयागराज पहुंचे हैं।

ICC Chairman Jay Shah

ICC Chairman Jay Shah: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं देश-विदेश से भी लोग महाकुंभ में स्नान करने आ रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारों से लेकर क्रिकेट जगत के कई क्रिकेटर भी महाकुंभ पहुंचे हैं। अब इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा आईसीसी अध्यक्ष जय शाह भी प्रयागराज पहुंचे हैं।

प्रयागराज पहुंचे जय शाह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जय शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें मौजूदा आईसीसी अध्यक्ष जय शाह प्रयागराज के महाकुंभ में नजर आ रहे हैं जय शाह को इस दौरान प्रयागराज के महाकुंभ में परिवार के साथ देखा गया है। जैसा ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है प्रयागराज के महाकुंभ आने से पहले जय शाह अयोध्या में राम मंदिर पहुंचे थे जहां पर जय शाह ने रामलला के दर्शन किए थे। राम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जय शाह प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ का हिस्सा बने।

चुने गए थे आईसीसी चेयरमैन

जय शाह को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। सौरभ गांगुली के बीसीसीआई के अध्यक्ष के पद से हटाने के बाद जय शाह काफी लंबे समय तक बीसीसीआई सचिन के पद पर रहे इसके बाद जय शाह को आईसीसी सचिव घोषित कर दिया गया। अब जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त हैं।

Read More-सबसे बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के करीब विराट कोहली, सिर्फ इतने रन बनाते ही रच देंगे इतिहास

Exit mobile version