Bangladesh Protest: पड़ोसी देश बांग्लादेश में इस समय हालत बहुत खराब है। बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है पूरी जनता बगावत पर उतर आई है। पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना ने देश भी छोड़ दिया है। अब खबरें आ रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं पड़ोसी देश में हिंसा होने पर भारत भी काफी चिंता में पड़ गया है। वहीं बांग्लादेश के हालात पर अब पश्चिम बंगाल के विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंन्दु अधिकारी ने आने वाले खतरे के प्रति चेतावनी दी है।
अधिकारी ने पश्चिम बंगाल को चेताया
विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि,’बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है। रंगपुर में नगर परिषद के पार्षद हरधन नायक की हत्या कर दी गई है सिरागंज के थाने में 13 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी गई है इनमें से 9 हिंदू हैं। हिंदुओं के घर जलाया जा रहे हैं। मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल से यही कहूंगा कि वह इस मामले पर भारत सरकार से बात तुरंत बात कर ले। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में बांग्लादेश से एक करोड़ हिंदू शरणार्थी पश्चिम बंगाल में आने वाले हैं इसके लिए आप तैयार रहें।
बांग्लादेश कट्टरपंथियों के हाथों में जा रहा है-सुवेंदु
सुरेंद्र अधिकारी ने CAA का जिक्र करते हुए कहा कि,सीएए में स्पष्ट है कि अगर किसी को धार्मिक उत्पीड़न के कारण पीटा जाता है तो हमारा देश आगे आकर इस मामले को देखेगा। मैं आपको बता रहा हूं कि अगर 3 दिनों के अंदर हालात काबू नहीं हुई तो बांग्लादेश जमात और कट्टरपंथियों के हाथों में जा रहा है। आपको बता दे बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की 76 वर्षीय बेटी हसीना 2009 से बांग्लादेश की बागडोर संभाल रही थी लेकिन उन्होंने आज पीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।
Read More-बांग्लादेश में तख्तापलट! PM शेख हसीना छोड़ा देश पहुंची इंडिया,आर्मी ने संभाली कमान