पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन हाईजैक को कर लिया। BLA ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे अपने कब्जे में लेकर 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है। ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थीं। बलूच लिबरेशन आर्मी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
पैसेंजर ट्रेन को किया हाईजैक
बलूच लिबरेशन आर्मी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि, मश्कफ,धादर, बोलन में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया जहां उसके लड़ाकू ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया इसके चलते जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा और ट्रेन को नियंत्रण में ले लिया गया। सभी यात्रियों को बंधक बना लिया गया बी एल ए ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना किसी भी सैन्य अभियान का प्रयास करती है तो परिणाम गंभीर होंगे और सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। इन हत्याओं की जिम्मेदारी पूरी तरह से सेना की होगी।’
6 सैन्यकर्मियों के मरने का दावा
वही दावा किया जा रहा है कि 6 सैन्यकर्मी भी मारे गए हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर गोलीबारी की गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के 9 कोचों में 500 के करीब यात्री सवार हैं।
Read More-अमिताभ बच्चन के बाद कौन संभालेगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की गद्दी? जाने