Mahakumbh 2025: कल 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है महाकुंभ में देश और विदेशों से साधु संत पधारे हैं। महाकुंभ में सबसे सुंदर साध्वी इस वक्त चर्चा में बनी हुई है। उनकी सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें वह महाकुंभ में रथ पर सवार होकर पहुंची इस दौरान उन्होंने माथे पर तिलक लगाया था फूलों की माला पहनी हुई थी। उन्हें महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है। हालांकि अगर उन्हें के इंस्टाग्राम अकाउंट की कुछ पुरानी तस्वीर और वीडियो देखें तो वह अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं।
कौन है हर्षा रिछारिया?
महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी कहीं जाने वाली हर्षा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। उन्होंने बताया कि वह 2 साल से साध्वी हैं। हरसाणी महाकुंभ से कई सारे फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। हालांकि उनके कुछ पुराने फोटोस और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें वह वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं। एक वीडियो में वह शॉट डेनिम ड्रेस और क्रॉप टॉप पहने हुए दिख रही हैं इसी के साथ उन्होंने लाउड मेकअप और कर्ली हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट किया है। उन्होंने अपने पैर पर टैटू बनवाए हैं।
Wow, I think she is the most beautiful #Sanatani Sadhvi in #Prayagraj.#MahaKumbh #niftyCrash #ViralVideo #ShehnaazGill #HCLTech pic.twitter.com/BYAVFFXKD1
— Komal Singh (@1988Singhkomal) January 13, 2025
9 लाख से ज्यादा है हर्षा के फॉलोअर्स
हर्ष रिछारिया निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाश नंद गिरी जी महाराज की शिष्य हैं। उन्होंने बताया कि वह 2 साल पहले से ही साध्वी बनी है। वह खुद को हिंदू सनातन शेरनी बुलाती हैं।