Home UP भगवान की कथा कोई भी… इटावा कथावाचक विवाद पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण...

भगवान की कथा कोई भी… इटावा कथावाचक विवाद पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का फूटा गुस्सा, दे डाला ये बयान

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 दिनों के विदेशी दौरे पर गए थे। विदेशी दौरे पर लौट के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तर प्रदेश के इटावा में हुए कथावाचक विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है।

dhirendra krishna shastri

Dhirendra Krishna Shastri: उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक विवाद चारों तरफ चर्चा में बना हुआ है। 21 जून को इटावा में कथा वाचक के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया। इसके बाद इटावा में विवाद बढ़ता जा रहा है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 दिनों के विदेशी दौरे पर गए थे। विदेशी दौरे पर लौट के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तर प्रदेश के इटावा में हुए कथावाचक विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है।

कथावाचक मामले में क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?

उत्तर प्रदेश के इटावा में कथा वाचक कांड को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान देते हुए इस मामले की कड़ी निंदा की है और उन्होंने कहा “हमारे विदेश रहते हुए भारत में कुछ कई घटनाएं हुईं। इनमें से एक घटना बेहद विचित्र थी। यह थी इटावा में कथा वाचक के साथ दुर्व्यवहार। भगवान की कथा और सनातन का विचार किसी जाति विशेष का नहीं है। भगवान की चर्चा करने और भगवान की कथा कहने का अधिकार सबको है। कोई इसमें दोषी नहीं है, न ही कोई हस्तक्षेप है। अगर भारत को हिंदूराष्ट्र बनाना है, तो क्या ऐसे बन पाएगा? नहीं हो सकता। भगवान के नाम का गायन कोई भी कर सकता है। हमें नहीं लगता इसमें कुछ गलत है।”

कानून की मदद ले- धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने इटावा मामले पर आगे कहा “जो भी घटना इटावा में हुई है, निश्चित रूप से निंदनीय है। अगर उसने कुछ अपराध किया भी है, तो हमको तुरंत कानून व्यवस्था और न्याय पालिका की शरण लेनी चाहिए न कि खुद न्याय पालिका बनना चाहिए, ताकि विद्रोह उत्पन्न न हो, जातिवाद न बढ़े। जो राजनेता वर्तमान में जाति के आधार पर अपनी रोटियां सेंक रहे हैं, उनको मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए।”

Read More-अंतरिक्ष में पहुंचकर शुभांशु शुक्ला ने किया लाइव वीडियो कॉल,कहा-‘मुझे तिरंगा हमेशा याद दिलाता…’

Exit mobile version