Home UP बस्ती में वाहन चोरी का बड़ा खुलासा… सीमापार बिक रही थीं मोटरसाइकिलें

बस्ती में वाहन चोरी का बड़ा खुलासा… सीमापार बिक रही थीं मोटरसाइकिलें

स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार, सीमापार होती थी डीलिंग।

basti news

Basti News: बस्ती जिले में वाहन चोरी के संगठित रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द्र और स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में चलाई गई संयुक्त कार्रवाई में 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने खुलासा करते हुए बताया कि इस अभियान में पांच अभियुक्त सुनील, अजीत, ओमप्रकाश, चन्द्र कुमार और विदेशी राम निषाद  को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी बस्ती जनपद के विभिन्न थानों से जुड़े हैं और लंबे समय से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

नेपाल में बिकती थीं चोरी की मोटरसाइकिलें

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। उनका कहना है कि वे चोरी की मोटरसाइकिलों को नेपाल में ऊंचे दाम पर बेचते थे। बरामद हुई सभी मोटरसाइकिलों के नंबर और संबंधित थानों में दर्ज मुकदमों का विवरण भी पुलिस ने साझा किया है। यह गिरोह बेहद संगठित तरीके से काम करता था, जिसमें वाहन चोरी, नंबर प्लेट बदलना और फिर सीमापार सौदे करना शामिल था। इस गिरोह के नेटवर्क की गहराई तक जांच की जा रही है ताकि इससे जुड़े अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।

सीमापार अपराध के नेटवर्क पर पुलिस की नजर

एसपी अभिनंदन ने बताया कि पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क का चार्ट तैयार कर रही है, जिसमें नेपाल में इनके संपर्क और खरीदारों की पहचान भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सीमाई इलाकों में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की निगरानी और सघन चेकिंग अभियान तेज किया जाएगा। इस मामले ने न केवल जिले में बल्कि सीमा पार अपराध के नेटवर्क की पोल खोल दी है, जिससे पुलिस की सतर्कता और भी बढ़ा दी गई है।

Read More-भारत की तरक्की से किसे लग रही है चुभन? राजनाथ सिंह का ट्रंप को कड़ा इशारा

Exit mobile version