Home UP “साली से कराओ शादी”, टावर पर चढ़ा युवक, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा,...

“साली से कराओ शादी”, टावर पर चढ़ा युवक, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

कन्नौज में युवक ने की अनोखी मांग, साली से शादी की जिद में चढ़ा मोबाइल टावर पर, पुलिस और परिजन घंटों मनाते रहे

Kannauj

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खोजीपुर गांव का रहने वाला 22 वर्षीय नवल किशोर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के चलते चर्चा में है। नवल ने एक बेहद अनोखा और चौंकाने वाला कदम उस वक्त उठाया, जब वह अपनी साली से शादी की मांग को लेकर गांव के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि पहले उसकी शादी 2021 में लाली नामक युवती से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही लाली की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद नवल ने लाली की छोटी बहन सपना से शादी कर ली, जो कथित रूप से अब उसके साथ नहीं रह रही।

मोबाइल टावर बना विरोध का मंच

घटना के अनुसार, सपना के वापस लौटने और औपचारिक रूप से फिर से शादी की मांग करते हुए नवल किशोर टावर पर चढ़ गया और वहीं से प्रशासन और परिजनों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने जब उसे टावर पर चढ़ा देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया। लगभग तीन घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद उसे सकुशल नीचे उतारा जा सका। पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस ड्रामे के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और परिजनों को समझाइश दी। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति भी कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सामाजिक व पारिवारिक स्तर पर समाधान निकालने का प्रयास जारी है। यह घटना न केवल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Read more-सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर छाया जादू

Exit mobile version