Home UP Basti: पुलिस की सह पर पति व ससुराल वालों का उत्पीड़न कर...

Basti: पुलिस की सह पर पति व ससुराल वालों का उत्पीड़न कर रही बहू, परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

न्याय की गुहार लगाते हुए ससुर ने पुलिस अधीक्षक को एक पत्र सौंपा है। जिसमें उसने कहा कि स्थानीय पुलिस की साठगांठ से उनकी बहू आर्थिक एवं सामाजिक तथा मानसिक परेशान कर रही है।

basti news

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जहां पर एक परिवार ने अपनी बहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की सह पाकर बहू अपने पति व ससुराल वालों का उत्पीड़न कर रही हैं। ससुर सहित पूरा परिवार न्याय के लिए भटक रहा है। न्याय की गुहार लगाते हुए ससुर ने पुलिस अधीक्षक को एक पत्र सौंपा है। जिसमें उसने कहा कि स्थानीय पुलिस की साठगांठ से उनकी बहू आर्थिक एवं सामाजिक तथा मानसिक परेशान कर रही है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल यह मामला बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव का है। जहां के निवासी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने बस्ती पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि उसके बेटे सचिन मिश्रा की शादी अंबेडकरनगर कस्बा निवासी विश्व सम्राट उपाध्याय की बेटी सुरभि उपाध्याय के साथ 26 मई 2023 को हुई थी। सुरभि का व्यवहार पति और परिवार के प्रति ठीक नहीं है सुरभि आए दिन परिवार को धमकी देती रहती है। जिससे परेशान होकर पति ने तलाक के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। जिसका मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। वहीं न्यायालय के फैसले के पहले बहु सुरभि उपाध्याय पीयूष त्रिपाठी नामक शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी।

ससुर बोला- किसी भी घटना को अंजाम दे सकती है बहू

वही पत्र सौंपते हुए ससुर नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि 6 जून को सुरभि गौर पुलिस के साथ घर पहुंची थी और सामान निकालने को कहा। जब परिवार ने पूछा कि आखिर सामान किस आधार पर दिया जाए क्या किसी अदालत से कोई आदेश मिला है इस पर गौर पुलिसकर्मी भड़क गए और सुरभि ने जबरिया सामान निकलवाया। सुरभि उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगी और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की प्लास्टिक की तीन कुर्सियां तोड़ डाली। नरेंद्र मिश्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुरभि द्वारा दी गई धमकियों को गाली गलौज और संपत्ति को नुकसान पहुंचने की घटना को पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया और कोई कार्रवाई नहीं की इसके बजाय पुलिस ने कथित तौर पर सुरभि का पक्ष लिया। नरेंद्र कुमार मिश्र को आशंका है कि उनकी बहू किसी भी घटना को अंजाम दे सकती है।

Read More-बेहद भयानक था प्लेन हादसा, शवों को पहचानना हुआ मुश्किल,गुजरात सरकार ने मांगे DNA सैंपल

Exit mobile version