Lifestyle: लिवर शरीर का सबसे जरूरी अंग माना जाता है। लिवर में खराबी होने से पूरे शरीर में बीमारी पैदा हो जाती है। आजकल अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से लोगों में लिवर से जुड़ी समस्या देखने को मिल रही है। लिवर डैमेज होने के लक्षण कुछ दिन पहले ही नजर आने लगते हैं। इसीलिए इन लक्षणों को गलती से भी नजरअंदाज ना करें। लिवर डैमेज होने पर शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं इन लक्षण की पहचान कर लीवर को डैमेज होने से बचाया जा सकता है।
लिवर डैमेज के दिखने लगते हैं ये पांच लक्षण
नींद का टूटना: लिवर सिरोसिस होने पर रात के समय नींद आने में काफी परेशानी होती है। रात के समय नींद का टूटना भी लिवर डैमेज का संकेत हो सकता है। इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें।
पैरों में सूजन: अगर आपके पैरों में बिना किसी वजह से सूजन की समस्या देखने को मिल रही है तो इसे अनदेखा न करें ये लिवर डैमेज का संकेत हो सकता है। क्रोनिक लिवर डिजीज में पैरों में तरल पदार्थ जमा हो सकती है।
थकान और चेहरे पर पीलापन
लिवर में दिक्कत आने पर शरीर के रंग में बदलाव आता है चेहरे और आंखों का रंग पीला पड़ जाता है।शरीर में कमजोरी और थकान देखने को मिलती है।
स्क्रीन पर खुजली: लिवर डैमेज होने पर स्किन ड्राई हो जाती है और स्किन पर खुजली भी होने लगती है। हथेली पैरों के तलवों में खुजली होना लिवर डैमेज का संकेत हो सकता है।
बार-बार पेशाब आना: लिवर जब सही से काम नहीं कर पता तो बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है खासकर रात को बार-बार पेशाब आना लिवर डैमेज का संकेत हो सकता है।