मौसम के बदलते ही हर घर में बीमारियां अपना डेरा जमा लेती हैं। कभी सर्दी-जुकाम तो कभी बुखार। यह छोटी बीमारी आपकी डेली रूटीन से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक अपना असर छोड़ देती हैं। इसकी वजह है कमजोर इम्यूनिटी सिस्टम, जो आज के अनियमित खानपान की वजह से बीमारियों से लड़ने में सक्षम नहीं हो पाता। मगर, एक ऐसा पौधा है जो आपकी इस समस्या को दूर कर देगा।
आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि आजकल लोगों का जंक फूड और बिगड़ी लाइफस्टाइल की वजह से इम्यूनिटी सिस्टम बहुत कमजोर हो गया है। इस वजह से अक्सर वायरल इंफेक्शन व फीवर जैसी परेशानी झेलनी पड़ती है। मगर, इन सभी से छुटकारा पाने के लिए गिलोय रामबाण होता है। लोग अपने घरों में गिलोय का पौधा लगा सकते हैं। बता दें इसकी पत्ती से लेकर जड़ तक में कई विशेष गुण होता हैं।
गिलोय से मिलेंगे कई फायदे
सर्दी-खांसी, जुकाम और गला खराब होने पर आप गिलोय की पत्तियों के साथ तुलसी की पत्तियां, हल्दी और लौंग मिलाकर भी काढ़ा बनाकर पीने से इससे आपको काफी आराम मिलेगा। गिलोय को बेहद उपयोगी माना गया है। यह बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल फीवर, कफ, कोल्ड और डायबिटीज के लिए बहुत लाभकारी है। इस साथ ही इससे पेट से जुड़ी दिक्कतें भी दूर हो जाती हैं।