Anju in Pakistan: भारत से पाक गई अंजू ही अब भारत के लिए एक बहुत बड़ा सवाल बन गई हैं. उनको लेकर अब हर कोई लगातार नए-नए दावे कर रहे हैं. अब इन सब बीच अंजू के पिता ने बहुत बड़ा खुलासा किया है और इस बात का दावा किया है कि वो ‘मानसिक रूप से परेशान और सनकी’ है. इसी के साथ ही उन्होंने इस बात का दावा किया कि अंजू का पाकिस्तान के नसरुल्लाह के साथ कोई अफेयर नहीं चल रहा है. ज्ञात हो कि राजस्थान की निवासी वाली अंजू पाकिस्तान गई हैं और इससे पूर्व ये दावा किया जा रहा था कि वो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपने फेसबुक मित्र नसरुल्लाह से मिलने पहुंची हैं.
पिता और अंजू के रिश्ते में 20 सालों से खटास
अंजू के पिता का नाम गया प्रसाद थॉमस है. जो कि ग्वालियर जिले के टेकनपुर शहर के पास बौना गांव के हैं. उन्होंने बोला है कि ‘मुझे इसके बारे में कल ही पता चला. मेरे बेटे ने मुझे बताया कि दीदी वहां (पाकिस्तान) गई हैं, लेकिन मुझे इसके बारे में पता नहीं है. उसकी करीब 20 साल पहले शादी हुई थी और वह भिवाड़ी (राजस्थान के अलवर जिले में) चली गई थी, जिसके बाद से मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं है. मेरा घर खाली रहने के कारण अभी मैं यहीं रह रहा हूं. मैं समय-समय पर (हरियाणा के फरीदाबाद से) यहां आता रहता हूं.’
बेटी है सनकी
अंजू के पिता ने ये दावा भी किया है कि ,’वह टेकनपुर आई ही नहीं, क्योंकि मैंने उसको कभी बुलाया नहीं था. वो मानसिक तौर से परेशान और सनकी है.’ उन्होंने कहा कि जब वो तीन साल की थी तब से वह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में अपने मामा के साथ रह रही है. वो बोले कि, ‘यह उसकी ओर से गलत है कि वह किसी को बताए बिना पाकिस्तान चली गई. उसके दो बच्चे हैं और दोनों अपने पिता के साथ हैं. मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है. मुझे नहीं पता कि वह कब पाकिस्तान गई. मेरा दामाद बहुत ही सरल व्यक्ति है, जबकि बेटी सनकी है.’
बेटी का नहीं है प्रेम प्रसंग
अंजू के पिता ने बोला कि, ‘मेरी बेटी का उसके दोस्त के साथ प्रेम संबंध नहीं होगा. वह कभी इन सब में नहीं पड़ेगी. वह आजाद स्वभाव की है और वह किसी भी पुरुष के प्यार में नहीं पड़ेगी. इसकी मैं गारंटी दे सकता हूं. वह 12वीं तक पढ़ी है और किसी कंपनी में नौकरी करती है. मैंने उसे उसके सनकी स्वभाव के कारण छोड़ दिया, क्योंकि वह इससे बाहर नहीं आ पा रही थी.’
अंजू जल्द लौटेंगी भारत
अंजू के मित्र ने इस बारे में कहा कि वो उससे मिलने आई है. 20 अगस्त को वो वापस लौट जाएंगी. प्रेम संबंध की खबरों को भी उन्होंने खारिज कर दिया. नसरुल्ला ने अंजू से शादी करने के लिए भी मना किया है. साल 2019 में दोनों की फेसबुक से दोस्ती शुरु हुई थी. अंजू यूपी के कैलोर गांव में पैदा हुई और राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में वो रहती हैं. नसरुल्ला और अंजू 2019 में फेसबुक पर एक दूसरे के दोस्त बने थे.
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू की पड़ोसी देश में कैसी है हालत? वीडियो आया सामने