स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान ने अपने फैंस को एक अलग ही अंदाज में बधाई दी. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में सलमान खान ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गीत गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में वे मुस्कुराते हुए फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन करते हैं, लेकिन कुछ सेकेंड बाद ऐसा पल आता है जिसने वीडियो को और खास बना दिया. कैमरा जूम होते ही बैकग्राउंड में दिखाई देता है तिरंगे रंगों से सजा एक बड़ा सा सरप्राइज, जिसने फैंस को भावुक कर दिया.
सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो
सलमान का यह देशभक्ति भरा वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया. इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और फेसबुक पर फैन्स ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, “यही है असली स्टार, जो दिल से देश को प्यार करता है”. कई यूजर्स ने उनके अंदाज की तारीफ करते हुए कहा कि इतने सालों में सलमान का देश के प्रति प्यार कभी कम नहीं हुआ. वहीं, कुछ लोगों का ध्यान वीडियो में मौजूद उस खास डेकोरेशन पर भी गया, जिसमें ‘जय हिंद’ के अक्षरों के बीच एक छोटा सा फोटो फ्रेम रखा था. माना जा रहा है कि यह फ्रेम सलमान के परिवार के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े किसी सदस्य का हो सकता है, हालांकि इस पर अभिनेता ने अभी कोई खुलासा नहीं किया.
फैंस की जिज्ञासा बढ़ी
वीडियो के वायरल होने के बाद फैन्स के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर उस सरप्राइज का असली मतलब क्या है. कुछ का मानना है कि सलमान खान जल्द ही किसी देशभक्ति फिल्म या प्रोजेक्ट की घोषणा कर सकते हैं. वहीं, अन्य लोगों का कहना है कि यह सिर्फ उनकी तरफ से एक निजी श्रद्धांजलि थी. जो भी हो, एक्टर ने इस वीडियो से लोगों के दिल जीत लिए हैं और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर के लोगों के बीच एकता और गर्व की भावना को और मजबूत कर दिया है।
Read More-माथे का तिलक, गले में लॉकेट… सारा का बर्थडे अवतार छा गया सोशल मीडिया पर