Air India Plane Crash: जागो राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत विमान हादसे में बच्चे विश्वास कुमार रमेश पर सटीक बैठती है। विश्वास कुमार रमेश एयर इंडिया प्लेन क्रैश के इकलौते यात्री रहे जो जिंदा बच गए हैं। एयर इंडिया विमान में बैठे सभी 241 लोगों की मौत हो गई जबकि विश्वास कुमार रमेश जिंदा बच गए उनका बचाना किसी चमत्कार से कम नहीं है। अब इसी बीच विश्वास कुमार का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह क्रैश साइट से बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं।
आग की लपटों के बीच से निकले विश्वास कुमार
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मची हुई थी। आग की लपटे और धुएं के गब्बर दिखाई दे रहे थे। उन्हें आग की लपटों के बीच से विश्वास कुमार रमेश चलते हुए नजर आ रहे हैं। सागर पटोलिया ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। उनका यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
અવિશ્વસનીય પરંતુ સત્ય!
અમદાવાદ પ્લેન ક્રેશમાં ચમત્કારિક રીતે બચેલા રમેશ વિશ્વાસનો વધુ એક વિડિઓ સામે આવ્યો.
દુર્ઘટના થયા પછી હાથમાં ફોન સાથે ચાલીને બહાર નીકળ્યો રમેશ વિશ્વાસ. #AhmedabadPlaneCrash pic.twitter.com/94WDepkKjn
— Sagar Patoliya (@kathiyawadiii) June 16, 2025
किस सीट पर बैठे थे रमेश?
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई एयरपोर्ट से लंदन के गैटविक के लिए एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरी थी। विश्वास कुमार रमेश ने 11 A नंबर सीट पर बैठे थे। 11 A सीट एमरजैंसी एग्जिट के पास ही था। वही विश्वास कुमार ने खुद कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि वह जिंदा कैसे बच गए।
Read More-चलती बाइक पर रोमांस करना कपल को पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक