Donald Trump On India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सीजफायर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद क्रेडिट ले लिया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पाकिस्तान के साथ सीजफायर को लेकर अमेरिका से हुई बातचीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया। वही पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया है।
क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि,”आई लव पाकिस्तान मैंने एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। वे एक शानदार व्यक्ति हैं। अब हम उनके साथ ट्रेड डील कर सकते हैं।” अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच इस फायर का क्रेडिट खुद ही ले चुके हैं लेकिन हर बार भारत ने ट्रंप के दावों को खारिज कर दिया है।
भारत ने ट्रंप के दावों को किया खारिज
पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा था कि भारत और पाकिस्तान ने बिना किसी मध्यस्थता के अपनी सेनाओं के बीच सीधी बातचीत के बाद पिछले महीने सैन्य कार्रवाई रोकी थी। भारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता और ना ही कभी स्वीकार करेगा। इस्लामाबाद के अनुरोध पर सैन्य कार्रवाई रोकने पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच बातचीत शुरू हुई थी।
Read More-राजा रघुवंशी केस में हुई नए शख्स की एंट्री! सोनम से एक महीने में हुई फोन पर 234 बार बात