Khan In Hospital: पटना वाले खान सर की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसकी वजह से उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रों के चहेते शिक्षक खान सर की तबीयत खराब होने की जैसे ही जानकारी उनके छात्रों को मिली सभी लोग उनके ठीक होने की दुआ करने लगे। मेरी जानकारी के अनुसार खान सर को डिहाइड्रेशन और थकान हो गई है जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई है। खान सर का इलाज आईसीयू में चल रहा है। अस्पताल में भर्ती होने के समय उन्होंने अपने छात्रों को संदेश दिया कि वह जल्द ठीक होकर क्लासरूम में मिलेंगे।
अब कैसी है खान सर की तबीयत?
वहीं उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि, खान सर की तबीयत अभी पहले से बेहतर है। उनका इलाज किया जा रहा है जल्द ही उनकी तबीयत में सुधार होते ही रविवार की सुबह डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद वह अपने घर जा सकते हैं। आपको बता दे इससे पहले खान सर की गिरफ्तारी की भी अफवाहे सामने आई थी।
छात्रों के समर्थन में आए खान सर
राजधानी पटना में आए दिन नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उसी कड़ी में कल राजधानी पटना में हजारों की संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। जिसमें खान कर भी शामिल हुए थे। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद वह पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Read More-बुमराह के साथ फिर दिखेंगे मोहम्मद शमी! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजने को तैयार BCCI