Home देश PM Modi China Visit: एयरपोर्ट पर हुआ ऐसा नजारा कि चीनी बहू...

PM Modi China Visit: एयरपोर्ट पर हुआ ऐसा नजारा कि चीनी बहू देखते ही रो पड़ीं, बोलीं- ‘मैं मोदी से प्यार करती हूं’

PM Modi China Visit: तियानजिन एयरपोर्ट पर चीनी बहू की भावुक प्रतिक्रिया, बोलीं- “मैं मोदी जी से प्यार करती हूं, भारत से प्यार करती हूं।” देखें पूरी रिपोर्ट।

Prime Minister Narendra Modi China Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर पहुंचे तो तियानजिन एयरपोर्ट का माहौल देखने लायक था। एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ और वहां मौजूद भारतीय समुदाय ने ‘भारत माता की जय’ के नारों से वातावरण गुंजा दिया। इस बीच एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। भारतीय नागरिकों और उनके परिवारजनों से मुलाकात के दौरान एक चीनी महिला, जो भारतीय परिवार की बहू हैं, पीएम मोदी को देखकर भावुक हो गईं। उन्होंने कैमरे के सामने कहा कि “मोदी जी को देखकर मेरी आंखें नम हो गईं, मैं उनसे मिलकर बेहद खुश हूं।”

चीनी बहू की दिल छू लेने वाली बात

यह भावुक पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चीनी बहू ने प्रधानमंत्री से मिलने के बाद कहा, “मैं मोदी जी से प्यार करती हूं, मैं भारत से प्यार करती हूं।” उनकी बात सुनकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए। यह सिर्फ शब्द नहीं थे बल्कि भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक रिश्तों का जीवंत उदाहरण बन गए। भारतीय समुदाय ने इस दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि मोदी जी की मौजूदगी ने विदेश में बसे भारतीयों के दिलों को छू लिया है।

SCO शिखर सम्मेलन की अहमियत

प्रधानमंत्री मोदी इस बार चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। यह सम्मेलन क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक साझेदारी और कूटनीतिक सहयोग पर केंद्रित है। लेकिन एयरपोर्ट पर दिखा यह भावुक दृश्य भारत और चीन के रिश्तों की एक अलग ही झलक पेश कर गया। जहां राजनीति और कूटनीति की बातें होती हैं, वहीं एक साधारण मुलाकात ने दिलों को जोड़ने का काम किया। अब पूरे भारतीय समुदाय की निगाहें इस यात्रा पर टिकी हुई हैं, जहां उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा आएगी।

Read more-कहीं ज़मीन खिसकी, कहीं ज़िंदगी… रियासी और रामबन में कहर बनकर टूटा भूस्खलन!

 

Exit mobile version