प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर पहुंचे तो तियानजिन एयरपोर्ट का माहौल देखने लायक था। एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ और वहां मौजूद भारतीय समुदाय ने ‘भारत माता की जय’ के नारों से वातावरण गुंजा दिया। इस बीच एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। भारतीय नागरिकों और उनके परिवारजनों से मुलाकात के दौरान एक चीनी महिला, जो भारतीय परिवार की बहू हैं, पीएम मोदी को देखकर भावुक हो गईं। उन्होंने कैमरे के सामने कहा कि “मोदी जी को देखकर मेरी आंखें नम हो गईं, मैं उनसे मिलकर बेहद खुश हूं।”
चीनी बहू की दिल छू लेने वाली बात
यह भावुक पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चीनी बहू ने प्रधानमंत्री से मिलने के बाद कहा, “मैं मोदी जी से प्यार करती हूं, मैं भारत से प्यार करती हूं।” उनकी बात सुनकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए। यह सिर्फ शब्द नहीं थे बल्कि भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक रिश्तों का जीवंत उदाहरण बन गए। भारतीय समुदाय ने इस दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि मोदी जी की मौजूदगी ने विदेश में बसे भारतीयों के दिलों को छू लिया है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi watches performances based on Indian classical music and dance, as he arrives at a hotel in Tianjin, China.
The performers are Chinese nationals who have been learning Indian classical music and dance for years now.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/tHJeQPm1n3
— ANI (@ANI) August 30, 2025
SCO शिखर सम्मेलन की अहमियत
प्रधानमंत्री मोदी इस बार चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। यह सम्मेलन क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक साझेदारी और कूटनीतिक सहयोग पर केंद्रित है। लेकिन एयरपोर्ट पर दिखा यह भावुक दृश्य भारत और चीन के रिश्तों की एक अलग ही झलक पेश कर गया। जहां राजनीति और कूटनीति की बातें होती हैं, वहीं एक साधारण मुलाकात ने दिलों को जोड़ने का काम किया। अब पूरे भारतीय समुदाय की निगाहें इस यात्रा पर टिकी हुई हैं, जहां उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा आएगी।
Read more-कहीं ज़मीन खिसकी, कहीं ज़िंदगी… रियासी और रामबन में कहर बनकर टूटा भूस्खलन!