Home देश ‘मुस्लिमों से न खरीदें राखी!’ रक्षाबंधन पर साध्वी प्राची की चेतावनी ने...

‘मुस्लिमों से न खरीदें राखी!’ रक्षाबंधन पर साध्वी प्राची की चेतावनी ने बढ़ाई हलचल

साध्वी प्राची ने मुस्लिम व्यापारियों से रक्षाबंधन पर सामान न खरीदने की अपील की। स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी साधा निशाना। कहा- लव जिहाद और लैंड जिहाद के बाद अब 'त्यौहार जिहाद' का षड्यंत्र।

Sadhvi Prachi

रक्षाबंधन से पहले एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम विवाद के सुर तेज हो गए हैं। बागपत में विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व को लेकर ‘त्यौहार जिहाद’ का नया शब्द गढ़ा है। उन्होंने हिंदू समाज से अपील करते हुए कहा कि वे रक्षाबंधन पर मुस्लिम व्यापारियों से राखियां या कोई भी सामान न खरीदें। उनके मुताबिक, यह एक संगठित योजना का हिस्सा है जिससे हिंदू त्योहारों का “व्यवसायिक” लाभ कुछ खास वर्ग को मिले और हिन्दू आस्थाएं कमजोर हों।

स्वामी प्रसाद पर सीधा निशाना

साध्वी प्राची ने केवल मुस्लिम व्यापारियों को ही निशाना नहीं बनाया, बल्कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद जैसे लोग पहले रामायण और हिंदू देवी-देवताओं पर सवाल उठाते हैं और अब त्योहारों को लेकर भी जहर घोल रहे हैं। उनका यह भी आरोप है कि देश में पहले ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ जैसे षड्यंत्र चलाए गए, और अब ‘त्यौहार जिहाद’ के जरिए हिंदू समाज की एकता को तोड़ने की साजिश हो रही है।

राजनीतिक हलकों में हलचल तेज

हालांकि साध्वी प्राची के इस बयान के बाद सियासी हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं। कई राजनीतिक विश्लेषक इसे आगामी चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिश बताया है। प्रशासन ने फिलहाल इस बयान पर कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन यह तय है कि रक्षाबंधन से पहले इस तरह की टिप्पणियों से सामाजिक ताना-बाना प्रभावित हो सकता है।

Read More-रामलला के हाथ में बंधेगी एक खास राखी, अयोध्या में रक्षाबंधन पर होगा ऐतिहासिक क्षण!

Exit mobile version