Home देश आधी रात का खौफनाक मंजर: खुले मैदान में नवजात को तड़पता छोड़...

आधी रात का खौफनाक मंजर: खुले मैदान में नवजात को तड़पता छोड़ भागे मां-बाप, दो वैन के बीच से मिला जिंदगी का चमत्कार

मुंबई के बांगर नगर में एक नवजात शिशु को मां-बाप खुले मैदान में छोड़ भाग गए। पुलिस ने समय रहते बच्चे की जान बचाई। निर्भया स्क्वाड और शताब्दी अस्पताल की त्वरित कार्रवाई ने इस दर्दनाक रात को एक चमत्कार में बदल दिया।

Maharashtra News

Mumbai में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को झकझोर दिया। बांगर नगर इलाके में पुलिस की बीट पेट्रोलिंग टीम आधी रात करीब 12:30 बजे इलाके में गश्त पर थी। अंधेरे में जब गाड़ियों की हेडलाइट्स पड़ीं तो दो खड़ी वैन के बीच कुछ हिलता हुआ दिखा। पास जाकर देखा तो वहां एक नवजात शिशु ठंडी हवा में कांपता हुआ रो रहा था। पास-पड़ोस में कोई नहीं था। मां-बाप बच्चे को खुले मैदान में छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिसकर्मियों ने बिना देरी किए बच्चे को अपने कपड़ों में लपेटा और कंट्रोल रूम को जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बच्चे की उम्र कुछ ही घंटों की थी। इतनी ठंड में बच्चा ज्यादा देर ज़िंदा नहीं रह पाता अगर मदद समय पर न पहुंचती। यही वह पल था जब गश्त कर रही टीम की सतर्कता ने एक मासूम की ज़िंदगी बचा ली।

निर्भया स्क्वाड की त्वरित कार्रवाई, अस्पताल पहुंचते ही शुरू हुआ इलाज

घटना की सूचना मिलते ही नारी सुरक्षा के लिए गठित Nirbhaya Squad की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बच्चे को सावधानी से उठाकर तुरंत एंबुलेंस की मदद से शताब्दी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की टीम पहले से अलर्ट थी और नवजात को तत्काल आपात वार्ड में ले जाया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि जब बच्चा अस्पताल लाया गया तो उसका शरीर ठंड से जमने लगा था। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति में सुधार आया। कुछ ही देर में मासूम की सांसें सामान्य हो गईं। यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल के सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुआ।

पुलिस ने इस दौरान आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन बच्चे के माता-पिता का कोई सुराग नहीं मिला।

जांच में जुटी पुलिस, मां-बाप की तलाश तेज — भावुक हुआ शहर

अब बांगर नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि उन लोगों की पहचान हो सके जिन्होंने बच्चे को वहां छोड़कर फरार हुए। पुलिस का कहना है कि आरोपी मां-बाप पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी ओर इस घटना ने पूरे शहर को भावुक कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मासूम के रोने की आवाज़ सुन कई लोग आंसू नहीं रोक पाए। कई एनजीओ और समाजसेवी संस्थाओं ने इस बच्चे को गोद लेने में दिलचस्पी दिखाई है। इस बीच पुलिस ने नवजात को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया है, ताकि उसके भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके।

शहर में इस दर्दनाक लेकिन चमत्कारिक रात की चर्चा हर गली-मोहल्ले में है। एक ओर मां-बाप के इस अमानवीय कदम पर गुस्सा है तो दूसरी ओर पुलिस और अस्पताल की त्वरित कार्रवाई पर लोग सलाम कर रहे हैं।

Read more-बिना खर्च किए देख पाएंगे सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ – तारीख का हुआ खुलासा!

Exit mobile version