Home देश MP: मुस्लिम युवक आरिफ खान संत प्रेमानंद महाराज को देंगे अपनी किडनी,...

MP: मुस्लिम युवक आरिफ खान संत प्रेमानंद महाराज को देंगे अपनी किडनी, लिखा भावुक पत्र

धर्म की सीमाएं तोड़कर इंसानियत की अनूठी मिसाल, आरिफ बोले — “ये मेरा फर्ज है”

MP News

MP News: इटारसी के रहने वाले एक मुस्लिम युवक आरिफ खान ने ऐसा कदम उठाया है, जो न सिर्फ चौंकाता है बल्कि इंसानियत में विश्वास भी दिलाता है। आरिफ खान, जो स्थानीय स्तर पर एक कोरियर दुकान में काम करते हैं, ने आध्यात्मिक संत प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी डोनेट करने का फैसला लिया है। यह जानकारी उन्होंने एक पत्र के माध्यम से न केवल संत को दी है, बल्कि जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को भी भेजी है। उनका कहना है कि इस फैसले के पीछे केवल मानवीय भावना है, कोई धार्मिक या सामाजिक दबाव नहीं।

“इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है”

अपने पत्र में आरिफ ने लिखा, “महाराज जी समाज के लिए जो कर रहे हैं, वो अनमोल है। अगर मेरी एक किडनी उनके जीवन को बचा सकती है, तो मैं खुद को भाग्यशाली मानूंगा।” उनका यह कदम खास इसलिए भी है क्योंकि यह धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बन गया है। वे कहते हैं, “धर्म के नाम पर नफरत फैलाना आसान है, लेकिन अगर कोई बिना भेदभाव के किसी की जान बचाने को तैयार हो, तो वही असली इंसानियत है।” सोशल मीडिया पर भी आरिफ के इस फैसले की खूब सराहना हो रही है।

अब आगे क्या होगा?

प्रेमानंद महाराज की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही और डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है। ऐसे में आरिफ खान का यह प्रस्ताव एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है। जिला प्रशासन इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल रिपोर्ट्स और अन्य प्रक्रियाओं की जांच कर रहा है। यदि सब कुछ सही पाया गया, तो आगे की प्रक्रिया मेडिकल बोर्ड की अनुमति से शुरू की जाएगी। यह घटना न सिर्फ शहर बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है — और शायद आने वाले समय में एक मिसाल भी।

Read more-धनश्री वर्मा के सपोर्ट में उतरीं सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा, सोशल मीडिया पोस्ट से मची हलचल

Exit mobile version