Home देश कफ सिरप कांड में गिरफ्तार ‘मौत का सौदागर’! छिंदवाड़ा के 16 मासूमों...

कफ सिरप कांड में गिरफ्तार ‘मौत का सौदागर’! छिंदवाड़ा के 16 मासूमों की सांसें छीनने वाला मालिक आखिरकार SIT के शिकंजे में

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद बड़ी कार्रवाई, श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक रंगनाथन गोविंदन गिरफ्तार, जांच में सामने आ सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे।

Cough syrup scandal

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से 16 मासूमों की मौत के बाद अब जांच ने तेज़ी पकड़ ली है। लंबे समय से सवालों के घेरे में घिरी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को आखिरकार SIT ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी 8 अक्टूबर की रात को की गई, जब टीम ने तमिलनाडु में छापा मारकर आरोपी को पकड़ा।

अब SIT आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मध्यप्रदेश लेकर आई है, जहां उससे गहन पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि जांच के दौरान कई बड़े नाम और फार्मा कंपनियों की लापरवाहियां भी सामने आ सकती हैं।
इस मामले ने पूरे देश में दहशत फैला दी है, क्योंकि बच्चों की मौत के पीछे जिस कफ सिरप का नाम जुड़ा है, वह कई राज्यों में बेचा जा रहा था।

जांच में सामने आई भयावह सच्चाई, किडनी फेल से हुई मासूमों की मौत

प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के मुताबिक, छिंदवाड़ा के जिन 16 बच्चों की मौत हुई, उनके गुर्दे (किडनी) अचानक फेल हो गए थे। मेडिकल टीम ने सैंपल की जांच में पाया कि बच्चों ने जो कफ सिरप पीया था, उसमें टॉक्सिक केमिकल्स की मात्रा बेहद ज़्यादा थी।
अपर जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक जिले में 16 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। SIT ने सिरप की हर बैच को सील कर लिया है और लैब रिपोर्ट्स को दिल्ली फॉरेंसिक लैब में दोबारा जांच के लिए भेजा गया है।

डॉक्टरों का कहना है कि ये सिरप शरीर के भीतर ज़हरीला असर डाल रहा था, जिससे बच्चों के शरीर में संक्रमण फैलकर अंग फेल हो रहे थे।

फार्मा नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी, सरकार सख्त

सूत्रों के मुताबिक, SIT सिर्फ गोविंदन तक नहीं रुकेगी। टीम अब उन डिस्ट्रिब्यूटर्स और मेडिकल एजेंट्स की भी तलाश में है जिन्होंने यह जहरीला सिरप बाजार में पहुंचाया। स्वास्थ्य विभाग ने इस केस को “हाई प्रायोरिटी हेल्थ डिजास्टर” घोषित कर दिया है और सभी राज्यों को श्रीसन कंपनी की दवाओं की बिक्री रोकने के निर्देश जारी किए हैं।
वहीं, इस घटना के बाद दवा निर्माण प्रक्रियाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं। क्या फैक्ट्री में मानक परीक्षण किए गए थे? क्या ड्रग कंट्रोल विभाग ने समय पर जांच की थी? इन सभी सवालों के जवाब अब SIT की रिपोर्ट ही देगी।

फिलहाल आरोपी गोविंदन से पूछताछ जारी है और सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में इस केस में कई चौंकाने वाले नाम उजागर हो सकते हैं।

Read more-दीवाली से पहले फिल्म ‘झुंड’ के एक्टर की दर्दनाक मौत, सुनसान जगह पर तार से बांधकर उतारा मौत के घाट – दोस्त ही निकला कातिल!

Exit mobile version