Home देश सस्ते iPhone का सपना बना ठगी का जाल! गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय गिरोह...

सस्ते iPhone का सपना बना ठगी का जाल! गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, लोगों को ऐसे फंसाते थे आरोपी

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 ने iPhone के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी भारत और नेपाल में लोगों को सस्ते मोबाइल का लालच देकर ठगी करता था।

गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को सस्ते iPhone दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर रहा था। क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 की टीम ने इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के एक सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह खासतौर पर विदेशी नागरिकों और नेपाल के लोगों को निशाना बनाता था। आरोपी खुद को प्रभावशाली बताकर भरोसा जीतते थे और फिर भारत बुलाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। गुरुग्राम पुलिस की इस कार्रवाई के बाद यह साफ हो गया है कि सस्ते इलेक्ट्रॉनिक सामान का लालच लोगों को कितना बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।

नेपाल में दोस्ती, भारत में ठगी की साजिश

पुलिस प्रवक्ता अशोक कुमार के अनुसार, 29 दिसंबर को नेपाल के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना सुशांत लोक में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले नेपाल में उसकी मुलाकात भारत के दो युवकों से हुई थी। उन्होंने खुद को रसूखदार बताते हुए कहा कि वे अमेरिका से iPhone मंगवाकर बहुत सस्ते दामों पर दिला सकते हैं। बातों में आकर पीड़ित ने उन पर भरोसा कर लिया। आरोपियों ने उसे भारत बुलाया और कहा कि गुरुग्राम में फोन डिलीवर कर दिए जाएंगे। पीड़ित 2 लाख रुपये नकद लेकर नेपाल से भारत पहुंच गया, लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि यह सफर उसके लिए एक बड़ी ठगी में बदल जाएगा।

होटल के कमरे में खेला गया ठगी का खेल

आरोपियों ने पहले से ही गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में एक होटल बुक कर रखा था। पीड़ित को वहीं बुलाया गया। जैसे ही वह होटल के कमरे में पहुंचा और वॉशरूम गया, आरोपियों ने मौका देखकर उसके 2 लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन चुरा लिया। इतना ही नहीं, वे बाहर से कमरे को लॉक करके फरार हो गए। काफी देर बाद जब पीड़ित बाहर नहीं निकल पाया, तब मामले की जानकारी होटल स्टाफ और पुलिस तक पहुंची। जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान मोहम्मद गालिब रजा (30) निवासी सीतामढ़ी, बिहार के रूप में हुई है, जो फिलहाल दिल्ली के पहाड़गंज में रह रहा था।

अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का खुलासा

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी एक संगठित अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का सदस्य है। यह गिरोह भारत और नेपाल में कई लोगों को इसी तरह सस्ते इलेक्ट्रॉनिक सामान का लालच देकर ठग चुका है। आरोपी ने बताया कि ठगी की गई रकम में से उसके हिस्से में 50 हजार रुपये आए थे। पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के बाकी सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान लोगों या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सस्ते मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें, ताकि इस तरह की ठगी से बचा जा सके।

Read more-एक वीडियो जिसने सबको रुला दिया, पोते ने दादा-दादी को दिखा दिया वो सपना जो उम्र भर से था अधूरा

Exit mobile version