Sunita Williams Return: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की एस्ट्रोनॉट और भारत की बेटी सुनीता विलियम्स आखिरकार अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) 9 महीने तक फंसे रहने के बाद धरती पर लौट आई हैं। सुनीता विलियम्स के साथ नासा के दूसरे एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर भी पृथ्वी पर सुरक्षित रूप से लैंड कर गए। सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने से अमेरिका में ही नहीं बल्कि भारत में भी खुशी की लहर है।सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर फ्लोरिडा के तट पर उतरने के बाद स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकाले गए और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया। ये उनकी शुरुआती मेडिकल जांच का हिस्सा है।
धरती पर लौटते ही सुनीता के चेहरे पर दिखी खुशी
स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से जब सुनीता विलियम्स बाहर आईं तो उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। इस दौरान वो काफी ज्यादा खुश नजर आ रही थीं। सुनीता विलियम्स नौ महीने तक अंतरिक्ष में थीं। वापसी में देरी कई तकनीकी कारणों और सुरक्षा चिंताओं के कारण हुई थी। उनकी वापसी के दौरान जो दृश्य सामने आया, वह बेहद अनोखा और खास था।
#WATCH | Being stranded at the International Space Station for 9 months, Sunita Williams is back on Earth with a smile
Today, NASA’s SpaceX Crew-9 – astronauts Nick Hague, Butch Wilmore, Sunita Williams, and Roscosmos cosmonaut Aleksandr Gorbunov returned to Earth after the… pic.twitter.com/mdZIQTG4SN
— ANI (@ANI) March 18, 2025
सुनीता की वापसी पर ISRO चीफ ने क्या कहा
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO के चेयरमैन वी नारायणन ने सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी को ‘शानदार उपलब्धि’ बताया। उन्होंने X पर लिखा, ‘ वेलकम बैक सुनीता विलियम्स! आईएसएस पर मिशन के बाद आपकी सुरक्षित वापसी एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह NASA, SpaceX और USA की स्पेस रिसर्च के प्रति प्रतिद्धता का प्रमाण हैं!’
Read More-IPL 2025 से पहले श्रेयस अय्यर ने भरी हुंकार, पंजाब को दिलाएंगे पहली ट्रॉफी!