Home देश फरियादी की आवाज़ सुनी, गले लगाया और वहीं कर दिया फैसला, CM...

फरियादी की आवाज़ सुनी, गले लगाया और वहीं कर दिया फैसला, CM मोहन यादव का वायरल अंदाज़

CM मोहन यादव ने युवक की शिकायत सुनते ही गले लगाया और तत्काल जांच के आदेश दिए। यह मानवीय पहलू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Madhya Pradesh News

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बार फिर आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और समाधान करने के अपने अलग अंदाज़ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक युवक ने उनसे फोर-व्हीलर से जुड़ी शिकायत करते हुए कहा कि कंपनी ने उसे गलत गाड़ी थमा दी है। युवक की पीड़ा सुनते ही सीएम मोहन यादव न सिर्फ तुरंत एक्शन में आए, बल्कि उसे गले लगाकर दिलासा भी दिया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

ऑन द स्पॉट एक्शन: सीएम ने दिए तत्काल जांच के आदेश

सीएम मोहन यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही पुलिस को निर्देश दिए कि युवक की शिकायत की तत्काल जांच की जाए। उनके इस फैसले ने प्रशासनिक सक्रियता का एक मजबूत उदाहरण पेश किया। शिकायतकर्ता युवक ने बताया कि उसे उम्मीद नहीं थी कि सीएम खुद उसकी बात सुनेंगे और फौरन कार्रवाई करेंगे। घटना के बाद संबंधित एजेंसियों को जांच में लगा दिया गया है और कंपनी से जवाब-तलब किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इंसाफ और संवेदना का यह लम्हा

सीएम द्वारा युवक को गले लगाने और उसकी बात गंभीरता से सुनने का यह मानवीय पहलू अब सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। लोग सीएम मोहन यादव के इस संवेदनशील और प्रभावी व्यवहार की सराहना कर रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन की छवि आम जनता के बीच और मजबूत हुई है। यह घटना दर्शाती है कि जब नेतृत्व संवेदनशील हो, तो व्यवस्था खुद-ब-खुद लोगों के करीब आ जाती है।

Read more-मंदसौर में कार्यक्रम के दौरान हॉट एयर बैलून में लगी आग, सीएम को सुरक्षित निकाला गया

Exit mobile version