Home देश खंभे से बांधकर, ब्लेड से वार कर प्रेमिका को जलाया जिंदा, सामने...

खंभे से बांधकर, ब्लेड से वार कर प्रेमिका को जलाया जिंदा, सामने आई खौफनाक वारदात

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को बर्बरता तरीके से तड़पा तड़पा कर मार डाला है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया था। जिससे वह काफी नाराज हो गया

Chennai Girl Burnt Alive

Chennai Girl Burnt Alive: चेन्नई से एक बहुत ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर युवक ने अपनी 25 साल की प्रेमिका को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को बर्बरता तरीके से तड़पा तड़पा कर मार डाला है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया था। जिससे वह काफी नाराज हो गया और उसने उससे बदला लेने के लिए उसे मारने का प्लान बनाया।

जंजीर से बांधकर ब्लेड से किया हमला

पुलिस ने बताया कि उसने अप को पहले जंजीर में बांध दिया फिर उस पर ब्लेड से वार किये। और फिर उसे जिंदा ही जला दिया। यह वारदात चेन्नई के उपनगरीय इलाके की बताई जा रही है। लड़की टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट थी। लड़की की पहचान नंदिनी के तौर पर हुई है उसको आधा जल हुआ शश शनिवार रात को थलंबूर में बरामद किया गया है व पुलिस ने बताया कि उसे जंजीर में बांधा गया था और उसकी गर्दन, हाथ और पैर पर ब्लेड से गहरी चोट के निशाने थे। ब्लेड से हमले के बाद लड़की तड़प रही थी लेकिन फिर भी उसने उसे आग के हवाले कर दिया। दावा किया जा रहा है कि लड़की ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था जिस पर युवक ने उसकी हत्या कर दी।

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को 27 वर्षी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान वेत्रिमारन के रूप में हुई है। वह ट्रांसमैन का काम करता है। वह पिछले कुछ महीनो से एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था। उसकी दोस्ती नंदिनी के साथ हो गई फिर वह नंदिनी से प्यार करने लगा जब नंदिनी से उसने शादी करने के लिए कहा तो नंदिनी ने उसका प्यार ठुकरा दिया। नंदिनी ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ रिश्ता शुरू कर दिया और इससे वह नाराज हो गया और बदला लेने के लिए हत्या कर दी। शनिवार को नंदिनी के जन्मदिन पर आरोपी उसे यह कह कर बाहर ले गया कि वह उसे सरप्राइस देना चाहता है।

Read More-WFI की रद्द हुई मान्यता, अध्यक्ष पद से सस्पेंड होने के बाद क्या बोले संजय सिंह?

Exit mobile version