Home एस्ट्रो कुंडली में बनते हैं ये योग तो राजाओं जैसी जिंदगी जीता है...

कुंडली में बनते हैं ये योग तो राजाओं जैसी जिंदगी जीता है इंसान, धन दौलत की नहीं होती है कमी

जातक की कुंडली में अगर काहल योग बना है तो बहुत ही शुभ होता है। कुंडली में चतुर्थेश व नवमेश एक दूसरे के सामने होते हैं तो लग्नेश बली हो तो काहल योग बनता है। जिन लोगों की कुंडली में यह योग बनता है

Auspicious Yog

Auspicious Yog: ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने के कारण कुंडली में कई तरह के योग बनते हैं। कुछ योग बहुत ही शुभ योग माने जाते हैं यह योग व्यक्ति को धनवान ज्ञानवान से लेकर राजसत्ता का सुख प्रदान करते हैं। व्यक्ति के जीवन में ग्रहों और नक्षत्र का परिवर्तन उसके जीवन पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालता है। ग्रह और नक्षत्र के परिवर्तन से कई शुभ योगों का निर्माण होता है जो व्यक्ति को धनवान बनाते हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन से योग बहुत ही शुभ माने जाते हैं और इसे क्या-क्या लाभ मिलता है।

कुंडली में काहल योग

जातक की कुंडली में अगर काहल योग बना है तो बहुत ही शुभ होता है। कुंडली में चतुर्थेश व नवमेश एक दूसरे के सामने होते हैं तो लग्नेश बली हो तो काहल योग बनता है। जिन लोगों की कुंडली में यह योग बनता है उन्हें हमेशा पैसों की प्राप्ति होती है। वह हमेशा परिवार में एक अलग ही सम्मान पाते हैं। हर काम व्यक्ति पूरे जुनून और विश्वास के साथ पूरा करता है।

पारिजात योग

किसी व्यक्ति की कुंडली में लग्नेश स्थित हो, साथ ही राशि का स्वामी कुंडली के उच्च स्थान पर उपस्थित हो या अपने घर में स्थिति हो या फिर अपने ही घर में हो तो कुंडली में पारिजात योग का निर्माण होता है। व्यक्ति राजसत्ता जैसा सुख भोगता है। ऐसे लोग पुश्तैनी संपत्ति के मालिक बनते हैं यह लोग धनवान होने के साथ संतान की तरफ से सुख पाते हैं।

कुंडली में लक्ष्मी योग

अगर जातक की कुंडली में लक्ष्मी योग बनता है वह बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे लोग जन्म से ही धनवान होते हैं। ऐसे व्यक्ति घर से लेकर बाहर तक सम्मान पाते हैं। यह योग कई अन्य योगों के साथ मिलकर बनता है कुंडली में लग्नेश के बलवान होता है।

कुंडली में पर्वत योग

अगर किसी जातक की कुंडली में पर्वत योग बनता है तो बहुत ही शुभ होता है। कुंडली के छठे और आठवें भाव में किसी भी ग्रह के न होने पर भी इस योग का निर्माण होता है। कुंडली के अंदर प्रथम भाव से लग्नेश अपनी उच्च राशि या खुद की राशि में स्थित हो साथ ही केंद्र या त्रिकोण बन रहा हो तो पर्वत योग का निर्माण होता है। ऐसे लोग हमेशा राजाओं जैसी जिंदगी जीते हैं। जीवन में किसी भी सुख की कमी नहीं रहती है।

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News India इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Read More-Astro Tips: भूलकर भी इन चीजों का नहीं करना चाहिए दान, कंगाल होते नहीं लगेगी देर

Exit mobile version