Home देश आतंकवादी घोषित हुआ गैंगस्टर गोल्डी बराड़, नए साल पर सरकार ने लिया...

आतंकवादी घोषित हुआ गैंगस्टर गोल्डी बराड़, नए साल पर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तान संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। गोल्डी बराड़ को सीमा पर स्थित आतंकवादी एजेंसियों का समर्थन मिलता है और वह कई हत्याओं में शामिल रहा है।

Goldy Brar

Goldy Brar Declared As Terrorist: आज 1 जनवरी से 2024 शुरू हो गया है। नए साल के पहले दिन ही केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित कर दिया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तान संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। गोल्डी बराड़ को सीमा पर स्थित आतंकवादी एजेंसियों का समर्थन मिलता है और वह कई हत्याओं में शामिल रहा है।

कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है गोल्डी बराड़

गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित करते हुए कहा है कि वह कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है। हत्या को अंजाम देने के लिए हथियारों का शार्प शूटरों को सप्लाई करता है। गोल्डी बराड़ सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से आधुनिक हथियार गोला- बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी में शामिल था। वह और उसके सहयोगी तोड़फोड़ करने, आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करने लक्षित हत्याओं को अंजाम देने और पंजाब में अशांति फैलाने, सांप्रदायिक सद्भाव, कानून व्यवस्था को बाधित करने और देश विरोधी गतिविधियों की साजिश रचने में शामिल थे।’

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदार है गोल्डी बराड़

2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या हुई थी। जिसकी जिम्मेदारी किसी और ने नहीं बल्कि गोल्डी बराड़ ने ली थी। मूसे वाला की हत्या मई 2022 में पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आपको बता दे गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। वह छात्र वीजा लेकर कनाडा भाग गया था और वहीं से अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

Read More-जापान में आया 7.5 की तीव्रता से भूकंप, जारी किया गया सुनामी का अलर्ट

Exit mobile version