Home देश फिर डरा रहा कोरोना, केरल में मिले 300 केस, 6 लोगों की...

फिर डरा रहा कोरोना, केरल में मिले 300 केस, 6 लोगों की मौत

देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2669 हो गई है। देश में बढ़ती जा रही कोरोना की संख्या लोगों को डरा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविद के 358 नए के सामने आए हैं।

coronavirus news

India Covid Case: एक बार फिर से कोरोना महामारी के केस लोगों को डरा रहे हैं। केरल में कोविड-19 के 300 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दक्षिणी राज्य केरल में 20 दिसंबर को कोविद के 300 केस रिपोर्ट हुए और इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई। वही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2669 हो गई है। देश में बढ़ती जा रही कोरोना की संख्या लोगों को डरा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविद के 358 नए के सामने आए हैं।

केरल में मिले सबसे ज्यादा केस

वहीं केरल में 300 नए केस सामने आए हैं। कर्नाटक में 13,महाराष्ट्र में 10, तेलंगाना में 5, तमिलनाडु में 12, गुजरात में 11, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी में दो- दो केस पाए गए हैं। हरियाणा, जम्मू कश्मीर ,पंजाब, आंध्र प्रदेश ,असम में एक-एक केस पाया गया है। वही 24 घंटे में 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश में ज्यातादर केस कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब-वेरिएंट जेएन.1 से जुड़े हुए हैं।

सावधानी बरतने की सबसे ज्यादा जरूरत

कोरोना फिर से वही विकराल रूप धारण न कर ले इसकी वजह से थोड़ा सावधान रहने की बहुत जरूरत है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना शुरू कर दें। अस्पतालों या भीड़ -भाड़ वाली जगहों से लौटने पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। कोविड की पिछली दो लहरों में देश में काफी लोगों की जान चली गई थी एक्सपर्ट्स ने वायरस से बचने के लिए एहतियाती उपाय का पालन करने को कहा है।

Read More- फिर वापस आया कोरोना, कोविड के नए वेरिएंट से 5 लोगों की मौत, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

Exit mobile version