Home देश दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ा सरप्राइज! मोदी सरकार ने किया...

दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ा सरप्राइज! मोदी सरकार ने किया 78 दिनों के बोनस का ऐलान

दिवाली से पहले मिलेगा बोनस, बिहार में रेलवे की डबल लेन और मेडिकल छात्रों के लिए भी बड़ी सौगात

Railway Bonus

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को बड़ा फैसला लिया गया। सरकार ने 10.91 लाख से ज्यादा रेलवे कर्मचारियों को दिवाली से पहले 78 दिनों का बोनस देने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए 1865.68 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह बोनस ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, स्टेशन मास्टर से लेकर तकनीशियन और मंत्रालय के कर्मचारियों तक सभी को मिलेगा।

बिहार में रेलवे डबल लेन और हाईवे प्रोजेक्ट को मंजूरी

मंत्रिमंडल ने बिहार के बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रूट पर डबल लेन रेलवे लाइन के निर्माण को मंजूरी दी। इस पर 2,192 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह 104 किमी लंबी होगी, जिससे चार जिलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही NH-139W के साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड के निर्माण को भी हरी झंडी मिली, जिसकी लागत 3,822.31 करोड़ रुपये आएगी।

शिपबिल्डिंग और मेडिकल छात्रों को भी तोहफा

सरकार ने शिपबिल्डिंग और मरीन फाइनेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए 69,725 करोड़ रुपये का पैकेज स्वीकृत किया है। इसके अलावा मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में 5000 नई पोस्ट ग्रेजुएट सीटें और 5023 MBBS सीटें भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है, जिससे आने वाले समय में हेल्थ सेक्टर को मजबूती मिलेगी।

Read more-अमेरिका में भारतीय डॉक्टरों को मिल सकती है H-1B फीस में बड़ी राहत, ट्रंप सरकार बदलेगी नियम?

Exit mobile version