Ahmedabad Bulldozer News: गुजरात के अहमदाबाद में नगर निगम का सबसे बड़ा बुलडोजर एक्शन हुआ है। इस अभियान के तहत चंदोला झील के पास अवैध बस्तियों को ध्वस्त कर दिया गया है। नगर निगम ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया । इस अभियान को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंगला ने बताया कि ढोला झील इलाके में अधिकांश बांग्लादेशी रहते हैं। गैर कानूनी तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों की बस्ती पर बुलडोजर चला दिया गया है।
गृह मंत्रालय ने दिया था झोपड़ियां को गिराने का आदेश
गुजरात सरकार के गृह मंत्रालय ने उन बांग्लादेशियों की झोपड़ियां को गिराने का आदेश दिया जिनकी पहचान अवैध निवास के रूप में हुई है। एएमसी ने पहले चरण में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशों के घरों पर हथौड़ा चलाने का फैसला लिया है। वही एक दिन पहले बिजली कनेक्शन काटे गए थे। अहमदाबाद पुलिस ने हाल ही में चंदोला इलाके में गैर कानूनी तरीके से रह रहे 100 से ज्यादा बांग्लादेशियों की पहचान की थी। कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे इसके अलावा शहर के पीआई स्तर के सभी अफसरों को मौके पर तैनात रहने का आदेश दिया गया था।
ड्रोन से की जा रही कार्रवाई पर निगरानी
चंदोला लेक इलाके में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के लिए करीब 80 बुलडोजर ले गए हैं। पूरी कार्रवाई पर ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है। AMC और गृह विभाग के समन्वय से ऑपरेशन क्लीन को अंजाम दिया जा रहा है। वही 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
Read more-‘वो यूपी की बहू है उसे पाकिस्तान ना भेजें…’ सीमा हैदर के सपोर्ट में उतरी राखी सावंत