Home देश इंस्टाग्राम पर ‘गैंगस्टर’ बनने चला युवक, हथियारों की रीलों से मचाई सनसनी,...

इंस्टाग्राम पर ‘गैंगस्टर’ बनने चला युवक, हथियारों की रीलों से मचाई सनसनी, पुलिस अलर्ट

भरतपुर में युवक ने इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों संग रीलें डालकर दहशत फैलाई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी, सख्त कार्रवाई के निर्देश।

Bharatpur News

राजस्थान के भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बरोदा गांव के भरत गुर्जर नामक युवक ने इंस्टाग्राम पर खुद को ‘गुंडा’ दिखाते हुए अवैध हथियारों के साथ कई वीडियो पोस्ट किए। रीलों में वह ‘मौत दी जाएगी मित्र’ जैसे खौफनाक संवाद बोलता दिखाई दे रहा है, जो साफ दर्शाता है कि वह सोशल मीडिया पर डर और दहशत का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा था। इन वीडियो में वह जंगल और पहाड़ी इलाकों में हथियारों के साथ पोज देता है और खुलेआम पार्टी करता नजर आता है।

सुरक्षा और सामाजिक असर

इन वीडियो को देखकर न केवल स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, बल्कि यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है। स्थानीय नागरिकों ने इस पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। रीलों में युवक का यह आत्मप्रचार इस ओर इशारा करता है कि वह कानून और पुलिस से बेखौफ होकर अपनी दबंग छवि बनाना चाहता है। इस तरह के वीडियो समाज के युवाओं पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं और अपराध की ओर प्रेरित भी कर सकते हैं।

पुलिस की कार्रवाई

मामले को गंभीरता से लेते हुए भरतपुर के पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब युवक की लोकेशन और उसके साथियों की पहचान कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रचार-प्रसार और अपराधी बनने की कोशिश को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसा दोहराया न जाए।

 

Read more-“आई लव मोहम्मद” के पोस्टरों के जवाब में लखनऊ की सड़कों पर उठा ‘बुलडोजर लव’, क्या बढ़ेगा सियासी तापमान?

Exit mobile version