Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के आजादपुर मंडी में आग लगने से अफरा तफरी मच गई है। सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। जानकारी के अनुसार 5:19 पर दमकल विभाग को आग लगने की कॉल मिला है कल 11 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया है इस भयानक घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
मौके पर पहुंची 11 दमकल की गाड़ियां
जानकारी के मुताबिक जैसे ही दमकल विभाग को इसकी सूचना मिली तुरंत ही 11 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया फिलहाल आज पर काबू पा लिया गया है हाल किसी के हताहत होने की भी खबर सामने नहीं आ रही है। हालांकि आग किस वजह से लगी अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
#WATCH | A fire broke out in the Azadpur vegetable market of Delhi. No casualties have been reported. The fire has been brought under control, cooling process is underway. pic.twitter.com/viXr82GSY5
— ANI (@ANI) September 29, 2023
गर्ल्स पीजी में भी लगी आग
वही आपको बता दे यह देश की सबसे बड़ी मंडियों में से एक है। जो वीडियो सामने आया उसमें देखा जा सकता है कि आपकी लपटे काफी तेज हो गई। इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफी नुकसान भी हुआ है।वही आपको बता दें इससे पहले मुखर्जी नगर गर्ल्स पीजी में आग लग गई थी दमकल गर्मियों ने 4 साल की एक बच्ची समेत 35 लोगों को सुरक्षित निकाला जिसमें पांच लोगों को भारती भी कराया गया दमकल की 20 गाड़ियों की मदद से आप पर काबू पा लिया गया।
Read More-पाकिस्तान में हुआ डीजीपी की कर के पास आत्मघाती हमला, पुलिस समेत 34 लोगों की मौत,100 घायल
