Yodha New Poster: बॉलीवुड के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडियन पुलिस फोर्स में दमदार एक्शन में देखे गए थे। सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडियन पुलिस फोर्स में अपने दमदार एक्टिंग के बाद अब फैंस के बीच अपकमिंग फिल्म योद्धा को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के फेमस एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा का नया पोस्टर सामने आ गया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन अवतार देखा गया है।
सामने आया योद्धा का नया पोस्टर
बॉलीवुड के फेमस एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जोधा फिल्म का एक नया पोस्टर शहर किया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा हाथ में गन लिए हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा गन से किसी निशाने पर निशाना लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे हजारों लाइक मिल चुके हैं।
कल आएगा योद्धा का ट्रेलर
बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि योद्धा फिल्म का टीजर कल यानी कि 19 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। अगर हम फिल्म की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा फिल्म की रिलीज डेट 15 मार्च रखी गई है यानी कि अगले महीने सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडियन पुलिस फोर्स में भी दमदार एक्शन के साथ देखे गए थे।
Read More-आमिर खान की ऑन स्क्रीन बेटी का हुआ निधन, 19 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा