Suhani Bhatnagar Death: बॉलीवुड के फेमस अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल को बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक माना जाता है। दंगल फिल्म आमिर खान के करियर की सुपरहिट फिल्म है। साल 2016 में रिलीज हुई दंगल फिल्म में लोगों ने कई एक्टर्स की एक्टिंग को खूब पसंद किया था। लेकिन दंगल फिल्म में आमिर खान की छोटी बेटी बबीता का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर की अचानक मौत हो गई है। सुहानी भटनागर ने 19 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
सुहानी भटनागर की हुई मौत
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री सुहानी भटनागर के अचानक मौत की खबर सुनकर सभी लोग हैरान रह गए हैं। क्योंकि सुहानी भटनागर की उम्र सिर्फ 19 साल थे और उन्होंने 19 साल की उम्र में ही अपनी आखिरी सांस ली है। सुहानी भटनागर की मौत की खबर को पचा पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार सुहानी भटनागर की मौत पूरे शरीर में फ्लूड जमा होने की वजह से हुई है। कुछ दिनों पहले सुहानी भटनागर का एक्सीडेंट हुआ था जिस कारण उनके पैर में फैक्चर हो गया था जिस वजह से एक्ट्रेस का इलाज चल रहा था लेकिन दवाई के रिएक्शन के कारण उनके पूरे शरीर में फ्लूड इकट्ठा हो गया जिस कारण एक्ट्रेस की मौत हो गई।
दंगल फिल्म से मिला था फिल्म
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म दंगल में सुहानी भटनागर ने बबीता फोगाट के जूनियर वर्जन में नजर आई थी उस दौरान बबीता फोगाट के रोल में सुहानी को खूब पसंद किया गया था। दंगल फिल्म में जूनियर बबीता का किरदार निभा कर सुहानी भटनागर घर-घर में मशहूर हो गई थी। इसके बाद सुहानी भटनागर को कई टेलीविजन के एड में भी शामिल किया गया था। दंगल फिल्म के बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आए लेकिन वह पढ़ाई करना चाहती थी जिस कारण उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था।
Read More-फिर वायरल हो रही दादा ऋषि कपूर के साथ राहा की तस्वीर, जाने किसने बनाई नामुमकिन फोटो