Home मनोरंजन आरोपियों ने 3 बार बदले थे कपड़े…ऐसे रची गई थी सलमान खान...

आरोपियों ने 3 बार बदले थे कपड़े…ऐसे रची गई थी सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने की साजिश

Salman Khan

Salman Khan House Firing Case: हिंदी सिनेमा के फेमस अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में आज गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की कस्टडी चार दिनों की मांगी थी। क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में कहा कि वारदात को अंजाम देने के लिए बहुत ही अहम तरीके से साजिश रची गई। आरोपियों ने एक बार नहीं बल्कि तीन बार कपड़े बोल दे अपना हुलिया भी बदलने की कोशिश की। इतना ही नहीं क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में बताया कि आरोपियों के पास कुल 40 गोलियां थी।

ऐसे रची गई थी फायरिंग करने की साजिश

आपको बता दें सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने सागर पाल और विक्की गुप्ता को कोर्ट में पेश किया और उनके चार दिनों की कस्टडी की मांग की थी पुलिस को 29 अप्रैल तक दोनों आरोपियों की कस्टडी मिल गई है। वही क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में कहा कि आरोपियों ने अपना हुलिया बदलने की कोशिश की और तीन बार कपड़े बदले थे। ताकि दोनों पहचाने न जाए। दोनों आरोपियों के पास कुल 40 गोलियां थी जिसमें पांच फायरिंग में इस्तेमाल की गई और 17 बरामद की गई हैं 18 गोलियों की तलाश की जा रही है।

आरोपियों के पास थे दो मोबाइल

सरकारी वकील ने कोर्ट से कहा कि,’आरोपियों के पास दो मोबाइल थे एक मोबाइल हमें मिला है दूसरे की तलाश कर रहे हैं। आरोपी मोबाइल का इस्तेमाल कर तीसरे किसी शख्स के संपर्क में थे। यह लोग किसी वाईफाई का इस्तेमाल कर इंटरनेट चला रहे थे। यह दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं ऐसे में इन दोनों को कौन फाइनेंस कर रहा था? हमें यह पता लगाना है। इन दोनों की सलमान खान से कोई दुश्मनी नहीं थी तो दोनों ने उनके घर पर फायरिंग क्यों की।’ वहीं आरोपियों के वकील ने कहा कि आरोपी जांच में सहयोग कर रहे हैं जितना उन्हें पता था उन्होंने बता दिया है।

Read More-सालों बाद बदल गया जोधा अकबर के ‘जलाल’ का लुक,पहचान पाना हुआ मुश्किल

Exit mobile version