Abhijeet Bhattacharya Controversy Statement: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य देश के तमाम मुद्दों पर चर्चा करते रहते हैं। अब इसी बीच अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दे दिया। अभिजीत भट्टाचार्य एक इंटरव्यू में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी खुलकर बात की है इसी दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद विवादों में आ गए।
महात्मा गांधी को लेकर क्या बोल गए अभिजीत
अभिजीत ने महात्मा गांधी को लेकर बात करते हुए कहा कि,’आप लोग उन्हें राष्ट्रपिता कहते हैं लेकिन हम ऐसे ही किसी को पिता कैसे मान सकते हैं, गांधी जी ने एक नेशन बनाया था और वो पाकिस्तान था। इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश बनाया था मैं इंदिरा जी को महात्मा गांधी से ज्यादा मानता हूं। वो भारत के राष्ट्रपिता कैसे हो सकते हैं क्योंकि भारत तो पहले से ही था।’
RD Burman was bigger than Mahatma Gandhi. Mahatma Gandhi was Pakistan’s father of nation: Abhijeet Bhattacharya pic.twitter.com/v5exApbrcZ
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) December 23, 2024
उन्होंने भारत नहीं बनाया-अभिजीत
अभिजीत ने आगे महात्मा गांधी को लेकर कहा कि,’महात्मा गांधी ने भारत तो नहीं बनाया था उन्होंने पाकिस्तान बनाया है। साथी उनकी यह सीख अगर कोई एक गाल पर मारे तो दूसरा आगे कर दो, ये हमें क्यों सिखाया अगर कोई हमारे पिता को मारेगा तो क्या हम यह कहेंगे कि पिताजी दूसरा गाल भी आगे कर दो।’ इससे पहले अभिजीत ने महात्मा गांधी पर बात करते हुए उन्हें पाकिस्तान का राष्ट्रपिता कहा था जिसके बाद काफी बवाल मच गया था