Asha Sharma Death: टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री आशा शर्मा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। आशा शर्मा ने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है आशा शर्मा ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों और टीवी शो में काम किया है। हालांकि अभी तक उनके निधन की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। आशा शर्मा के निधन से पूरा बॉलिवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है। बताया जा रहा है कि पिछले 1 साल से आशा शर्मा की तबीयत ठीक नहीं थी और वह बेड पर थी।
आदिपुरुष के डायरेक्टर ने जताया दुख
आपको बता दे आशा शर्मा ने कुमकुम भाग्य और प्रतिज्ञा जैसे फेमस टीवी शो में काम किया है। आशा शर्मा ने फिल्म आदि पुरुष में भी काम किया है उनके निधन पर टीवी से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां शोक व्यक्त कर रही है। उनके निधन पर आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत ने भी दुख जताया है। आदिपुरुष में आशा शर्मा ने माता शबरी का रोल निभाती हुई नजर आई थी। ओम राउत ने कहा,”यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वे कितनी शानदार एक्ट्रेस और इंसान थी। यह सुनकर बहुत दुख हुआ।”
#cintaa expresses its condolences on the demise of Asha Sharma #condolence #restinpeace @poonamdhillon @dparasherdp @itsupasanasingh @HemantPandeyJi_ @ImPuneetIssar @rishimukesh @bolbedibol @iyashpalsharma @SahilaChaddha @actormanojjoshi @RealVinduSingh @HetalPa45080733 @ljsdc pic.twitter.com/RihVuk7I5g
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) August 25, 2024
आखरी सांस तक काम करना चाहती थी आशा शर्मा
आशा शर्मा के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्ट्रेस टीना घई ने बताया है कि, ‘पिछले साल उनकी फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद में चार बार गिर गई थी। मैं पिछले अप्रैल से ही बिस्तर पर थी। आशा शर्मा उसे हालत में भी काम करने को तैयार थी। आशा शर्मा अंतिम सांस तक काम करना चाहती थी। वह बेड पर थी लेकिन वह अक्सर मुझसे कहती थी कि उन्हें मैं कोई ऐसा रोल दिलवा दूं जिसमें वह बेड पर लेटने वाले किरदार निभा सके।’
Read More-‘शोषित कोई भी हो,बचना नहीं चाहिए…’ कोलकाता रेप कांड पर PM मोदी का बड़ा बयान