Home मनोरंजन पहली रसोई में अविका गौर ने कर दिखाया कुछ ऐसा कि सास-ससुर...

पहली रसोई में अविका गौर ने कर दिखाया कुछ ऐसा कि सास-ससुर हुए हैरान! देखें ‘बालिका वधू’ की रियल लाइफ बहू का प्यारभरा अंदाज़

अविका गौर ने शादी के बाद अपने ससुराल में पहली रसोई की रस्म निभाई। उन्होंने सीरा और रमण ढोकला बनाकर सास-ससुर का दिल जीत लिया। जानें कैसे ‘बालिका वधू’ की ये प्यारी बहू रियल लाइफ में भी बनी सबकी फेवरेट।

Avika Gor First Rasoi

‘बालिका वधू’ से लाखों दिलों में अपनी मासूम अदाओं से जगह बनाने वाली अविका गौर अब रियल लाइफ में भी ‘आदर्श बहू’ बन गई हैं। 30 सितंबर 2025 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी के बाद से ही अविका अपनी नई जिंदगी को खुले दिल से जी रही हैं। शादी के बाद अब उन्होंने अपने ससुराल में पहली रसोई का रस्म निभाया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।

अविका ने व्लॉग में दिखाया कि कैसे उन्होंने खुद रसोई संभाली और सीरा और रमण ढोकला जैसी पारंपरिक डिशेज़ बनाई। फैंस इस वीडियो को देखकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं — किसी ने कहा “टोटल देसी बहू वाइब्स”, तो किसी ने लिखा “अविका ने फिर से दिल जीत लिया!”

‘सीरा’ से लिखा मां-पिताजी, सास-ससुर हुए इमोशनल

अविका गौर ने पहली रसोई में न केवल स्वाद का ध्यान रखा, बल्कि उसमें प्यार और सम्मान का तड़का भी लगाया। उन्होंने अपने हाथों से बने सीरे को अनार के दानों से सजाया और उस पर ‘मां’ और ‘पिताजी’ लिखा।

यह छोटा लेकिन दिल छू लेने वाला जेस्चर देखकर उनके सास-ससुर की आंखें नम हो गईं। मिलिंद ने भी इस पल को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “मुझे गर्व है कि मेरी पत्नी सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस नहीं, बल्कि दिल की भी बहुत खूबसूरत है।” घर का माहौल पूरी तरह से भावुक और खुशियों से भरा हो गया। फैंस ने इस वीडियो को देखकर कहा — “अविका जैसी बहू मिले तो किस्मत चमक जाए।”

शो में भी साथ, रियल लाइफ में भी केमिस्ट्री कमाल

शादी के बाद अविका और मिलिंद फिलहाल कलर्स चैनल के रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में साथ नजर आ रहे हैं। ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, दोनों की केमिस्ट्री फैंस को दीवाना बना रही है। अविका ने कहा कि वो अब अपने करियर के साथ-साथ फैमिली को भी पूरा वक्त देना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी तब होगी जब मैं अपने ससुराल वालों को खुश देखूं।” उनकी ये बातें सुनकर फैंस उन्हें “परफेक्ट बहू” का टैग दे रहे हैं। अब सबकी नजरें इस कपल के आगे आने वाले प्रोजेक्ट्स और अविका की नई जिंदगी के अपडेट्स पर टिकी हैं।

Read more-यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 46 IAS अधिकारियों के तबादले, बस्ती की नई डीएम बनीं कृतिका ज्योत्सना

Exit mobile version