टीवी शो पति पत्नी और पंगा में इन दिनों स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद की जोड़ी सुर्खियों में है। शादी के बाद दोनों पहली बार किसी शो में साथ नजर आ रहे हैं, जहां उनकी नोकझोंक दर्शकों को खूब भा रही है। हाल ही में एपिसोड के दौरान स्वरा ने अपनी शादी और पर्सनैलिटी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। स्वरा ने हंसते हुए कहा कि फहाद के करियर के लिए वह शायद गलत पार्टनर हैं, क्योंकि नेताओं को चुपचाप रहने वाली पत्नी की जरूरत होती है।
फहाद ने दिया मजेदार जवाब
स्वरा की इस बात पर फहाद अहमद भी चुप नहीं रहे। उन्होंने तुरंत कहा कि यह सोच बिल्कुल गलत है और स्वरा नेताओं को स्टीरियोटाइप कर रही हैं। इसके जवाब में स्वरा ने फिर हंसते हुए कहा कि वह सिर्फ प्रैक्टिकल बात कर रही हैं और उनका मानना है कि पब्लिक लाइफ में रहने वाले लोगों के लिए कम बोलने वाली पत्नी ही सही मानी जाती है।
शो में देखने को मिली प्यारी नोकझोंक
हालांकि, फहाद ने बात को संभालते हुए स्वरा को ‘पावरफुल लेडी’ बताया और कहा कि उनकी पर्सनैलिटी ही उन्हें खास बनाती है। शो में दोनों के बीच की यह नोकझोंक दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। सोशल मीडिया पर भी इस एपिसोड के क्लिप्स वायरल हो रहे हैं और फैंस कपल की कैमिस्ट्री को लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं।
RAED MORE-विदेशी ऐप्स से हारी बीजेपी? योगी सरकार के मंत्री ने सोशल मीडिया को बताया लोकसभा हार का जिम्मेदार!