Home राजनीति नेपाल हिंसा में फंसीं महिला विधायक, सुरक्षित वापसी के लिए तेज हुए...

नेपाल हिंसा में फंसीं महिला विधायक, सुरक्षित वापसी के लिए तेज हुए प्रयास

कैलाश मानसरोवर यात्रा के बाद नेपाल पहुंचीं बयाना की निर्दलीय विधायक रितु बनावत, हिंसा के बीच फंसने से मचा हड़कंप

Nepal violence

नेपाल में फैली हिंसा के बीच राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना सीट से निर्दलीय विधायक रितु बनावत फंस गई हैं। जानकारी के मुताबिक, रितु बनावत हाल ही में कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी करने के बाद नेपाल गई थीं। इस बीच नेपाल में अचानक हिंसा भड़कने के कारण वे वहां से निकल नहीं पाईं। विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने 10 सितंबर को सदन को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार केंद्र से संपर्क में है ताकि विधायक को सुरक्षित भारत वापस लाया जा सके।

केंद्र सरकार से मदद की अपील

इस घटना के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। राज्य सरकार ने तुरंत केंद्र सरकार से संपर्क कर रितु बनावत की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय से भी मदद के लिए गुहार लगाई गई है। वहीं, विधायक के परिवारजन भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

नेपाल से लौटने के लिए हो रहे विशेष प्रयास

नेपाल में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने भारतीय दूतावास से भी संपर्क साधा है। रितु बनावत की लोकेशन की जानकारी लेने के बाद उनकी सकुशल वापसी के लिए विशेष रेस्क्यू प्लान पर काम चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही केंद्र सरकार और नेपाल प्रशासन के सहयोग से विधायक को सुरक्षित भारत वापस लाया जाएगा।

Read more-विदेशी ऐप्स से हारी बीजेपी? योगी सरकार के मंत्री ने सोशल मीडिया को बताया लोकसभा हार का जिम्मेदार!

Exit mobile version