Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर का पॉपुलर शो ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ में टीवी पर धमाल ही मचा दिया था। ये हाउसवाइफ, वर्किंग वूमेन दादियो और नानी का फेवरेट था। इस सीरियल में स्मृति ईरानी(Smriti Irani) द्वारा निभाया गया तुलसी वीरानी का किरदार भी घर-घर में फेमस है। वहीं अब खबरें आ रही है की एकता कपूर पुरानी लीड के साथ दूसरा सीजन बनाने जा रही हैं।
टीवी पर कमबैक करेंगी स्मृति ईरानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता कपूर ने अपने कल्ट शो ‘क्योंकि साथ भी कभी बहू थी’ के कम बैक की पुष्टि कर दी है। उन्होंने न केवल शो की वापसी कंफर्म किया बल्कि उन्होंने खुलासा किया है कि दूसरा सीजन 150 एपिसोड लंबा होगा। एकता कपूर ने कहा, “इस प्रोग्राम के लिए हमारे प्यार ने इससे जुड़े सभी लोगों को फिर एक साथ लाकर 150 एपिसोड पूरे करके 2000 एपिसोड तक पहुंचा है यह शो इसका हकदार है।”
इस किरदार में नजर आएंगी स्मृति ईरानी
एकता कपूर ने आगे बताया कि रिबूट में एक पॉलिटिशियन भी होगा जिससे वो में स्मृति ईरानी की तुलसी विरानी के रूप में वापसी का हिंट मिलता है। एकता ने कहा हम पॉलिटिक्स को इंटरटेनमेंट में ला रहे हैं या बेहतर होगा कि पॉलिटिशियन को एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं। एकता ने यह पुष्टि नहीं की मिहिर की भूमिका कौन निभाएगा। हालांकि एकता नया कुछ नहीं की कि मिहिर की भूमिका कौन निभाएगा।
Read More-फैमिली के साथ अल्लू अर्जुन ने मनाया जन्मदिन, ‘पुष्पा’ एक्टर ने फैंस को दी बड़ी गुड न्यूज