Home मनोरंजन KBC के मंच पर बिग बी से भिड़ा बच्चा, ऐसा जवाब दिया...

KBC के मंच पर बिग बी से भिड़ा बच्चा, ऐसा जवाब दिया कि फैंस बोले, ‘तमीज़ भूल गया है क्या?’

KBC जूनियर के लेटेस्ट एपिसोड में एक बच्चे ने अमिताभ बच्चन के साथ की ऐसी हरकत जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जानिए क्या कहा इशित ने बिग बी से और क्यों भड़के फैंस।

KBC Junior 2025

सोनी टीवी के पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ के लेटेस्ट जूनियर स्पेशल एपिसोड में उस वक्त माहौल अचानक बदल गया, जब गुजरात से आए एक कंटेस्टेंट इशित ने अमिताभ बच्चन से कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर दर्शकों की आंखें फटी की फटी रह गईं। हॉट सीट पर बैठते ही बच्चे ने जो व्यवहार दिखाया, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। जहां कई लोग इसे “बोल्डनेस” और “कॉन्फिडेंस” कहकर देख रहे हैं, वहीं हजारों फैंस बिग बी के साथ इस तरह की बर्ताव को “बदतमीजी” मानते हुए नाराज़गी जता रहे हैं।

इशित की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है जिसमें वह अमिताभ बच्चन को बात करने के दौरान बीच में रोक देता है और कहता है – “आप गेम के नियम मत समझाइए, मुझे पहले से पता है। सीधे पॉइंट पर आते हैं।” बिग बी इस बात को हल्के में लेते हुए हंसते हैं, लेकिन दर्शकों को यह मज़ाक रास नहीं आया। कुछ ने इस बच्चे को “जया बच्चन का जूनियर वर्जन” तक कह डाला।

बिग बी का संयम, लेकिन फैंस का सब्र टूटा – सोशल मीडिया पर उठा बवाल

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि “बिग बी के जैसे महानायक से ऐसे बात करना बिल्कुल अनुचित है।” वहीं एक यूजर ने लिखा – “इस बच्चे को शिष्टाचार सिखाने की ज़रूरत है, कॉन्फिडेंस और एरोगेंस में फर्क होता है।” कुछ लोगों ने इशित की तुलना जया बच्चन से करते हुए कहा कि “ये बच्चा जया मैम का वर्जन लग रहा है, तमीज़ और ठहराव नहीं दिखा।”

हालांकि, इस बीच कुछ दर्शक ऐसे भी थे जिन्होंने इशित का पक्ष लेते हुए कहा कि बच्चे ने कोई गलत बात नहीं की, सिर्फ अपना आत्मविश्वास दिखाया। “शो इंटरैक्टिव है और बच्चों की मासूमियत को इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए” – एक दर्शक ने लिखा।

KBC के मंच पर ‘नए दौर’ की झलक या बिग बी की शालीनता की परीक्षा?

शो के इस एपिसोड ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या आज के बच्चे आत्मविश्वास के नाम पर बड़ों के साथ मर्यादा लांघ रहे हैं? या फिर यह न्यू जनरेशन की नई सोच है जो पुराने ढर्रों को चुनौती देना चाहती है? इन तमाम सवालों के बीच जो बात सबसे ज़्यादा सामने आई, वो थी अमिताभ बच्चन की शांत और संतुलित प्रतिक्रिया। उन्होंने न तो बच्चे को टोका, न ही ताना मारा – बल्कि हँसते हुए आगे बढ़ गए।

इस पूरे मामले से इतना तय है कि भले ही इशित ने करोड़पति न बना हो, लेकिन उसने एक राष्ट्रीय बहस जरूर छेड़ दी है – बोलने की आज़ादी बनाम बोलने की मर्यादा पर। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शो की टीम इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट देती है या आने वाले एपिसोड्स में टोन थोड़ा सख्त रखा जाएगा।

RAED MORE-यशस्वी को मिलेगी कमान, कप्तान छोड़ रहे टीम का साथ, कप्तानी को लेकर आया बड़ा अपडेट

Exit mobile version