Home मनोरंजन राग त्यागी के सीने पर दिखी शेफाली की मोहब्बत,एक्ट्रेस के पिता का...

राग त्यागी के सीने पर दिखी शेफाली की मोहब्बत,एक्ट्रेस के पिता का इमोशनल जेस्चर ने जीता सबका दिल

पराग त्यागी के सीने पर बने शेफाली जरीवाला के टैटू को ससुर ने चूमकर जताया प्यार, जन्मदिन का इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

Parag tyagi

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के पिता के जन्मदिन पर एक अनोखा पल देखने को मिला। पराग त्यागी ने पूरे परिवार के साथ यह खास दिन सेलिब्रेट किया। इंस्टाग्राम पर शेयर हुई तस्वीरों और वीडियो में नजर आया कि कैसे जन्मदिन की खुशियों के बीच इमोशनल मोमेंट्स ने सभी का दिल छू लिया।

पराग के टैटू पर ससुर का इमोशनल रिएक्शन

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वह पल जब शेफाली के पिता ने पराग त्यागी के सीने पर बने शेफाली के टैटू को देखा और प्यार से उसे चूम लिया। यह नजारा देख वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया। फैंस ने सोशल मीडिया पर इस इमोशनल जेस्चर की जमकर तारीफ की और इसे प्यार की गहरी मिसाल बताया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खास वीडियो

पराग त्यागी ने इस पूरे सेलिब्रेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो गईं। वीडियो में परिवार के बीच का प्यार, हंसी-मजाक और इमोशनल पल फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। हर कोई इस प्यारे रिश्ते की मिसाल देता नजर आ रहा है।

Read More-पानी में डिनो मोरिया संग रोमांस करती दिखीं नेहा कक्कड़, फैंस बोले- “रोहनप्रीत भाई, मामला सीरियस है!”

Exit mobile version