Shahrukh Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान आईफा 2025 के लिए गुलाब नगरी यानी जयपुर पहुंचते हैं। जयपुर में शाहरुख खान का जोरदार स्वागत किया गया। दरअसल राजस्थान के जयपुर में आइफा अवॉर्ड्स का आयोजन होने वाला है जिसके लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे रहे हैं। माधुरी दीक्षित से लेकर शाहिद कपूर और विजय वर्मा समेत का स्टार जयपुर पहुंच चुके हैं। शाहरुख खान को जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया है जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
आईफा अवार्ड के लिए जयपुर पहुंचे शाहरुख खान
जयपुर में पहुंचते ही शाहरुख खान का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान शाहरुख खान स्टाइलिश लुक में नजर आए। हाई सिक्योरिटी के साथ अपनी गाड़ी तक पहुंचे हैं। शाहरुख खान ने व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई थी इसी के साथ उन्होंने स्टाइलिश हेयर स्टाइल बनाया हुआ था और उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ था। शाहरुख खान के साथ उनके बॉडीगार्ड मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आए। शाहरुख खान एयरपोर्ट से बाहर निकाल कर अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए हैं।
शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान(Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। शाहरुख खान की यह फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले शाहरुख खान पठान जवान जैसी कई हिट फिल्में निकाल चुके हैं।
Read More-बेटी को दुल्हन के जोड़े में देख छलक पड़े कुमार विश्वास के आंसू, सामने आया शादी का वीडियो