Kumar Vishwas Daughter Wedding : मशहूर कवि और लेखक कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी काफी चर्चा में रही है। अग्रता शर्मा अपनी शादी में लाल जोड़े में काफी खूबसूरत लग रही थी। वही अपनी बेटी की शादी में कुमार विश्वास इमोशनल हो गए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुमार विश्वास अपनी बेटी की शादी में इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं।
बेटी की शादी में कुमार विश्वास की नम हुई आंखें
कुमार विश्वास ने अपनी बेटी अग्रता शर्मा की शादी का एक इनसाइड वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। यह वीडियो किसी ड्रीमी वेडिंग की तरह लग रहा है इस वीडियो में कुमार विश्वास खुद को भावुक होने से रोक नहीं पा रहे हैं। जब कुमार विश्वास अपनी बेटी को पहली बार दुल्हन के जोड़े में देखते हैं तो वह भावुक हो जाते हैं हालांकि वह अपने आंसू छुपा लेते हैं। लेकिन जब अग्रता शर्मा वरमाला पहना रही होती है उसे समय उनके आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं।
“हिमवंत जिमि गिरिजा महेसहि हरिहि सागर दई।
तिमि जनक रामहि सिय समरपी बिस्व कल कीरति नई॥”❤️🙏 pic.twitter.com/0Piu9uOSbF— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 6, 2025
लिखा भावुक कर देने वाला कैप्शन
कुमार विश्वास ने अपनी बेटी अग्रता शर्मा की शादी का वीडियो शेयर करते हुए बेहद भावुक कैप्शन दिया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”एक पिता के लिए इससे बड़ा दिन कोई नहीं होता,मेरी लाडली बेटी जब तक मेरे आशीर्वाद की छाया तेरे साथ है, तुझे कोई परेशानी छू भी नहीं सकती। सदा सुखी रहो।” कुमार विश्वास की बेटी की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
Read More-हरियाणा के अंबाला में जगुआर फाइटर हुआ क्रैश, बाल- बाल बचा पायलट